शारजाह। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अगले विश्वकप में खेलने की इच्छा जाहिर की है। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) चयन समिति ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।
हरभजन का तंज
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि रोहित (Rohit) और विराट जैसे स्टार खिलाड़ियों का भविष्य ऐसे लोग तय कर रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में कोई विशेष उपलब्धि हासिल नहीं की है। हालांकि हरभजन (Harbhajan) को उम्मीद है कि यह जोड़ी साल 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप तक खेलती रहेगी।
उम्र और भूमिका
रोहित 38 वर्ष के हैं और विराट कोहली 37 वर्ष के, तथा यह दोनों अब केवल एकदिवसीय प्रारूप में ही खेलते हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने अभी तक इनके विश्वकप में खेलने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
हरभजन की सलाह और सराहना
हरभजन ने कहा कि विराट और रोहित शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें टीम में रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह जोड़ी युवा पीढ़ी के लिए मानक स्थापित करेगी और चैंपियन बनने के तरीके दिखाएगी। हरभजन ने दोनों की बल्लेबाजी और कप्तानी के योगदान की भी सराहना की।
हरभजन सिंह का धर्म क्या है?
एक सिख रामगढ़िया परिवार में जन्मे, हरभजन सरदार सरदेव सिंह प्लाहा के इकलौते बेटे हैं, जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे और बॉल बेयरिंग और वाल्व फैक्ट्री के मालिक थे।
Read More :