Latest Hindi News : Muthusamy-भारत में खेलकर रोमांचित हैं मुथुसामी

By Anuj Kumar | Updated: November 25, 2025 • 12:31 PM

नई दिल्ली । गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) की पहली पारी में शानदार शतक लगाने दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa Team) के भारतीय मूल के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने कहा है कि भारत में खेलकर उन्हें बेहद खुशी हुई है। मुथुसामी ने कहा कि 2019 के भारत दौरे के बाद उन्हें लगा था कि यहां दोबारा टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए वह इस बार के भारत दौरे से बेहद उत्साहित हैं।

छह साल बाद दमदार वापसी

अब 6 साल बाद मुथुसामी ने भारत दौरे में शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। उन्होंने बताया कि उपमहाद्वीप के हालातों को टीम ने बेहतर ढंग से समझा है। इससे पहले इस साल पाकिस्तान (Pakistan) दौरे में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था—पहले टेस्ट में 11 विकेट और दूसरे में 89* रन।

टीम संकट में थी, तब खेली 109 रन की पारी

भारत के खिलाफ 109 रन की उनकी पारी तब आई जब टीम 201 पर पाँच विकेट खो चुकी थी। मुथुसामी ने कहा, “क्रिकेट एक सफर है, जिसमें हर दिन को अलग-अलग लेकर चलना पड़ता है। 2019 के बाद मुझे भरोसा नहीं था कि मैं फिर कभी टेस्ट क्रिकेट खेल पाऊंगा—और भारत में तो बिल्कुल नहीं।”

कोच और परिवार के समर्थन का जिक्र

उन्होंने कहा, “मैं बस उस समर्थन के लिए आभारी हूं जो मुझे कोचों, परिवार और सहयोगी स्टाफ से मिला।” 2019 की पदार्पण सीरीज के बाद उन्हें चार साल बाद टीम में वापसी का मौका मिला, इस बीच उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।

भारत में अपनी जड़ों की तलाश भी करेंगे

मुथुसामी ने कहा कि भारत दौरे में वह अपनी जड़ों को भी खोजेंगे। उनके पूर्वज तमिलनाडु के नागपट्टिनम से हैं। वह खुद कभी वहां नहीं गए, हालांकि उनकी मां और मौसियों ने अपने पुश्तैनी शहर का दौरा किया है

Read More :

# India Team News # South Africa news #Breaking News in Hindi #Guwahati Test News #Hindi News #Latest news #Nagpatinam News #Pakistan news #Tamilnadu news