सिडनी । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी (Sidney) में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ ही एकदिवसीय में 100 कैच लेने का भी रिकार्ड बनाया।
तीसरे एकदिवसीय में दो कैच से पूरी हुई उपलब्धि
रोहित ने तीसरे एकदिवसीय में दो कैच पकड़कर अपने 100 कैच पूरे किए। उन्होंने नाथन एलिस (Nathan Elis) का कैच लेकर इस उपलब्धि को हासिल किया। इस प्रकार रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में 100 कैच लेने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए। यह उपलब्धि उन्होंने अपने 276वें मैच में हासिल की।
पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड
रोहित से पहले विराट कोहली ने 305 मैच में 164 कैच, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 मैच में 156 कैच, सचिन तेंदुलकर ने 456 मैच में 140 कैच, राहुल द्रविड़ ने 344 मैच में 124 कैच, सुरेश रैना ने 226 मैच में 102 कैच, और सौरव गांगुली ने 311 मैच में 100 कैच लिए थे।
शतकीय पारी और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियां
रोहित ने तीसरे एकदिवसीय में अपनी 121 रनों की पारी में 3 छक्के और 13 चौके लगाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूप मिलाकर 50 शतक पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के तीसरे और अब तक के 10वें बल्लेबाज हैं।
टीम की जीत में योगदान
रोहित की शतकीय पारी की मदद से भारतीय टीम ने 237 के लक्ष्य को 38.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल किया और टीम को जीत दिलाई।
रोहित शर्मा के कितने वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं?
रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन बार दोहरे शतक लगाए हैं। इन्होंने अब तक 38 शतक लगाए है जिसमें 27 वनडे शतक है जबकि 6 टेस्ट क्रिकेट में शतक है तथा 5 ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में भी शतक है।
रोहित शर्मा कौन हैं?
रोहित गुरुनाथ शर्मा (जन्म 30 अप्रैल 1987), एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है, जो की वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे के कप्तान है। उन्हें व्यापक रूप से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और सर्वकालिक महान सलामी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
Read More :