తెలుగు | Epaper

Rohit Sharma : 13 साल का ICC सूखा, क्या यही असली वजह थी? रोहित

Sai Kiran
Sai Kiran
Rohit Sharma : 13 साल का ICC सूखा, क्या यही असली वजह थी? रोहित

Rohit Sharma : टी20 वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान Rohit Sharma का मानना है कि 2011 से 2024 तक भारत को आईसीसी खिताब नहीं मिलने के पीछे असफलता का डर एक बड़ी वजह हो सकता है। भारत ने 2011 में एम.एस. धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन इसके बाद 2024 में ही दोबारा आईसीसी ट्रॉफी हाथ लगी।

जियो हॉटस्टार शो में बातचीत के दौरान रोहित ने कहा, “मुझे हमेशा भरोसा था कि खराब दौर हमेशा के लिए नहीं रहता। लेकिन यह नहीं सोचा था कि वापसी में 13 साल लग जाएंगे।” उन्होंने माना कि 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जरूर जीती गई थी, लेकिन फिर भी लंबा सूखा रहा।

अन्य पढ़े: अनंत अंबानी के ‘वनतारा’ को समर्पित ₹12.5 करोड़ की घड़ी

रोहित ने बताया कि उनकी कप्तानी में और तत्कालीन मुख्य कोच Rahul Dravid के साथ मिलकर टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों से डर हटाने पर फोकस किया। खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आज़ादी और उनकी भूमिकाओं को लेकर स्पष्टता देने से ही टीम दोबारा चैंपियन बन सकी।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870