Breaking News: Rohit Sharma: रोहित शर्मा का 22 दिन का राज खत्म

By Dhanarekha | Updated: November 19, 2025 • 8:20 PM

डेरिल मिचेल बने नए वनडे किंग, 46 साल बाद कीवी बल्लेबाज टॉप पर

दुबई: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) केवल 22 दिन तक ही वनडे बैटर्स रैंकिंग में नंबर-1 की पोजिशन पर रह पाए। उन्हें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने वेस्टइंडीज(West Indies) के खिलाफ शानदार 119 रन की पारी खेली थी। मिचेल के अब 782 अंक हैं, जबकि रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। डेरिल मिचेल 46 साल बाद पहले कीवी खिलाड़ी बने हैं, जो वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुँचे हैं। इससे पहले 1979 में ग्लेन टर्नर(Glen Turner) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने यह कीर्तिमान 29 अक्टूबर को पहली बार हासिल किया था, जब वह सबसे उम्रदराज (38 साल 182 दिन) नंबर-1 बल्लेबाज बने थे, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था

बाबर आजम का सुधार और अबरार अहमद का टॉप-10 में प्रवेश

अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ अपने शतक की मदद से एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुँच गए हैं। उनके साथी खिलाड़ी, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने भी रैंकिंग में सुधार किया है। बॉलिंग रैंकिंग में पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने बड़ी छलांग लगाते हुए पहली बार टॉप-10 में जगह बनाई है। उन्होंने 11 स्थानों की छलांग लगाकर नौवाँ स्थान हासिल किया है। वहीं, टेस्ट रैंकिंग में, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पाँचवीं रैंक हासिल की है, जबकि टॉप-4 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अन्य पढ़े: Breaking News: Nitesh Reddy: नीतीश रेड्डी टेस्ट स्क्वॉड में वापस

टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति

टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति मिश्रित रही है। कप्तान शुभमन गिल को 2 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 11वें नंबर पर पहुँच गए हैं। हालांकि, उपकप्तान ऋषभ पंत को 4 स्थानों का घाटा हुआ है और वह अब टॉप-10 से बाहर होकर 12वें नंबर पर आ गए हैं। टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला स्थान(Rohit Sharma) बरकरार रखा है। उनके अलावा, स्पिनर कुलदीप यादव 13वें और रवींद्र जडेजा 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं। कुलदीप ने दो और जडेजा ने चार स्थान की छलांग लगाई है।

डेरिल मिचेल कितने साल बाद पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बने हैं, जो वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँचे हैं?

डेरिल मिचेल 46 साल बाद पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बने हैं, जो वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँचे हैं। इससे पहले 1979 में ग्लेन टर्नर ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर होने वाले भारतीय उपकप्तान कौन हैं और उन्हें कितना नुकसान हुआ है?

टॉप-10 से बाहर होने वाले भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत हैं, जिन्हें 4 स्थानों का घाटा हुआ है और वह अब 12वें नंबर पर आ गए हैं।

अन्य पढ़े:

#AbrarAhmed #Breaking News in Hindi #CricketUpdate #DarylMitchell #Google News in Hindi #Hindi News Paper #ICCRankings #RohitSharma #TestCricket