తెలుగు | Epaper

RCB vs PBKS Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनी चैंपियन

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
RCB vs PBKS Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनी चैंपियन

खत्म हुआ 17 साल का इंतजार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 17 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया है. पिछले 17 साल से कई बार हार और मजाक का सामना करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है।

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने एक रोमांचक फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम IPL 2025 की चैंपियन बन गई. क्रुणाल पंड्या, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार के यादगार स्पैल के दम पर बेंगलुरु ने 190 रन के स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और 6 रन से मैच जीत लिया. इसके साथ ही टीम के पूर्व कप्तान और पहले सीजन से ही टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली भी आखिर IPL चैंपियन बन ही गए।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार 3 जून को खेले गए इस फाइनल में हर किसी की नजरें इस बात पर थीं कि क्या विराट कोहली इस बार अपने नाम के आगे IPL चैंपियन लिख पाएंगे या नहीं।

इसकी वजह भी थी. सीजन शुरू होने से पहले ही बार-बार ये बातें हो रही थीं कि 18वें सीजन में 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट के लिए शायद यही सबसे अच्छा साल हो. शायद किस्मत उनके लिए इस मौके का ही इंतजार कर रही हो. यहां तक कि महाभारत के 18वें दिन में खत्म होने का जिक्र भी उनके फैंस करने लगे थे. आखिरकार ये सारे संयोग कोहली और RCB के लिए सुखद साबित हुए।

प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमो को भी इनाम के रूप में अच्छी रकम मिली है. इसके तहत इलिमिनेटर राउंड में हार कर बाहर हुई गुजरात टाइटंस को 6.5 करोड़ रपये, जबकि क्वालीफायर-2 में हारने वाली मुंबई इंडियंस को सात करोड़ रुपये मिलेंगे  इसके अलावा बाकी 8 कैटेगिरी के तहत भी खिलाड़ियों को इनाम में दस-दस लाख रुपये मिले हैं।

Read more: RCB vs PBKS: अहमदाबाद पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870