इंदौर ODI से पहले विराट ने लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंदौर वनडे से पहले उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भस्म आरती में भाग लिया।
भस्म आरती में डूबे विराट कोहली
‘जय महाकाल’ के जयकारों के बीच दिखे विराट- (Virat Kohli) सुबह तड़के आयोजित भस्म आरती में विराट पूरी श्रद्धा के साथ नजर आए। सफेद वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और शांत मुद्रा में कोहली ने भगवान शिव की आराधना की।
इंदौर में 18 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है. इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कोहली से पहले कोच गंभीर ने भी दर्शन किए थे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज (ODI series) का आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही इंदौर पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुटी हुई है. सीरीज के निर्णायक मैच से पहले पूरी टीम खुद को धार दे रही है. अब इंदौर आए हैं तो पास में ही उज्जैन जाकर महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन न किए जाएं, ऐसा शायद ही होता है. बस यही सिलसिला टीम इंडिया में भी चल रहा है. कोच गौतम गंभीर के बाद अब टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी महाकाल की शरण में पहुंचकर भक्ति में लीन हो गए. कोहली के साथ टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी इस खास दर्शन का हिस्सा बने।
भस्म आरती में शामिल हुए कोहली-कुलदीप
मैच से एक दिन पहले शनिवार 17 जनवरी को विराट कोहली और कुलदीप यादव विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने बाबा के दरबार मे पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. महाकाल दर्शन के लिए आए ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कोहली और कुलदीप करीब 2 घंटे तक मंदिर प्रांगण में रहे और नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी. आरती के दौरान दोनों ने शिवजी का जाप भी किया।
अन्य पढ़े: Weather- हिमालयी क्षेत्र में बदला मौसम चक्र, लाखों लोगों पर असर
जाहिर तौर पर विराट कोहली जैसा सुपरस्टार पहुंचा था, तो मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था भी खास थी और साथ ही उनसे मिलने वालों की भी भीड़ थी. मगर कोहली और कुलदीप ने भक्ति और दर्शन में पूरा समय बिताया. फिर जाने से पहले महाकालेश्वर मंदिर समिति ने दोनों को बाबा महाकाल का प्रसाद और तस्वीर भेंट. उन्होंने गर्भगृह की चौखट से बाबा महाकाल के दर्शन कर जल अर्पित किया. इससे पहले शुक्रवार को ही टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर केएल राहुल भी मंदिर में पहुंचे थे।
इंदौर में पलटेगी कोहली की किस्मत?
अब कोहली समेत पूरी टीम इंडिया तो यही उम्मीद करेगी कि 18 जनवरी को जब होलकर स्टेडियम में वो न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी तो महाकाल का आशीर्वाद उनके साथ रहे और वो कीवी टीम को शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम करें. कोहली के लिए ये मैच बेहद अहम होगा क्योंकि ये एक ऐसा मैदान है, जहां उनका बल्ला वनडे क्रिकेट में बिल्कुल भी नहीं चला है. दुनियाभर के अलग-अलग मैदानों में शतकों की बारिश करने वाले कोहली ने होलकर स्टेडियम में 4 पारियों में सिर्फ 99 रन ही बनाए हैं. शतक तो दूर उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला है. ऐसे में वो इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को सुधारने की उम्मीद करेंगे।
अन्य पढ़े: