नई दिल्ली । विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके संघर्ष, जज़्बे व धैर्य की सराहना की।
तीन हार से उठकर बनाया इतिहास – PM मोदी ने की प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि टीम ने शुरुआती तीन हार के बाद जिस तरह वापसी की और खिताब जीता, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ उनके अनुभव और मैचों से जुड़े किस्से भी साझा किए।
ट्रोलिंग से उभरकर जीत दर्ज करने पर भी की चर्चा
PM मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) ट्रोलिंग के बावजूद खिलाड़ियों ने संयम रखते हुए बेहतरीन वापसी की और देश का मान बढ़ाया।
हरमनप्रीत ने याद की 2017 की मुलाकात
कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harman preet Kaur) ने बताया कि 2017 में जब टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी तब भी प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई थी, लेकिन इस बार टीम जीतकर लौटी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
पीएम से पूछा – “आप सब कुछ कैसे मैनेज करते हैं?”
हरमनप्रीत ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वह इतने काम कैसे संभालते हैं। इस पर पीएम ने कहा कि समय के साथ यह उनकी आदत और जीवन का हिस्सा बन चुका है।
प्रधानमंत्री के शब्दों से बढ़ा हौसला” – स्मृति मंधाना
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पीएम के प्रोत्साहन से टीम को आगे बेहतर खेलने की प्रेरणा मिली है।
दीप्ति शर्मा ने बताया — “जय श्री राम” और हनुमान जी से मिलती है शक्ति
टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह 2017 से इस पल का इंतज़ार कर रही थीं। पीएम ने उनके “जय श्री राम” वाले बायो और हाथ पर बने हनुमान टैटू का ज़िक्र भी किया, जिस पर दीप्ति मुस्कुराईं और बोलीं कि उनसे ही शक्ति मिलती है।
अमनजोत के कैच और ऐतिहासिक पलों का ज़िक्र
प्रधानमंत्री ने फाइनल में अमनजोत कौर के मुश्किल कैच को याद करते हुए कहा कि “कैच लेते समय गेंद देख रही होंगी, लेकिन कैच के बाद ट्रॉफी जरूर देखी होगी।”
उन्होंने 2021 में हरलीन देओल के शानदार कैच और हरमनप्रीत द्वारा फाइनल के बाद गेंद जेब में रखने की घटना का भी ज़िक्र किया।
खिलाड़ियों के परिवार, फैन्स और प्रेरणा की बातें
क्रांति गौड़ ने बताया कि उनके भाई पीएम के बड़े प्रशंसक हैं, जिस पर मोदी ने उन्हें मिलने का निमंत्रण दिया। पीएम ने खिलाड़ियों से ‘फिट इंडिया’ संदेश फैलाने, स्कूलों में जाकर बच्चों को खेल के लिए प्रेरित करने और मोटापे की बढ़ती समस्या पर जागरूकता लाने की अपील की।
Read More :