Latest Hindi News : युवा सपने देखें और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखें – हरमनप्रीत कौर

By Anuj Kumar | Updated: November 6, 2025 • 1:09 PM

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि युवाओं को सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। विश्वकप जीत (World Cup) के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद भी सपने देखना नहीं छोड़ा और यही उनकी सफलता की कुंजी रही।

सपनों ने दिलाई पहली महिला विश्व कप ट्रॉफी”

हरमनप्रीत ने कहा, “अगर मैंने सपने देखना छोड़ा होता, तो आज यह ट्रॉफी (Trophy) हमारे पास नहीं होती। मैं हमेशा मानती रही कि कोशिश करते रहो, भाग्य तुम्हें सही जगह ले जाएगा।”

बचपन की यादें – बल्ला, क्रिकेट और पिता का साथ

उन्होंने अपने क्रिकेट सफर को याद करते हुए कहा –जब से मुझे अपनी पसंद का अहसास हुआ, तब से मेरे हाथ में बल्ला ही रहा। हम पापा के किट बैग से बड़ा सा बल्ला लेकर खेलते थे। बाद में पापा ने अपना पुराना बल्ला काटकर मेरे लिए छोटा बना दिया।” उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें महिला क्रिकेट के बारे में जानकारी भी नहीं थी, लेकिन टीवी पर भारत को विश्वकप खेलते देखती थीं और सोचती थीं कि एक दिन उन्हें भी यह मौका मिले।

नीली जर्सी पहनने का सपना और संघर्षों का सफर

हरमनप्रीत ने कहा, मैं हमेशा सपना देखती थी कि मैं कब नीली जर्सी पहनूंगी। मुझे नहीं पता था कि कब या कैसे होगा, लेकिन भरोसा था कि एक दिन होगा। एक छोटी लड़की जिसने महिला क्रिकेट के बारे में नहीं सुना था, वह आज विश्व कप जीतकर देश में बदलाव लाने का कारण बनी – यही सपनों की ताकत है।”

भगवान ने सब सुन लिया’ – हरमनप्रीत का भावुक बयान

उन्होंने भावुक होते हुए कहा, यह मेरे लिए बेहद भावनात्मक क्षण है। बचपन से विश्व कप जीतना सपना था। भगवान ने दिल से कही हर बात सुन ली। अचानक सब कुछ सही होता चला गया और आज हम विश्व चैंपियन हैं। यह किसी जादू से कम नहीं

हरमनप्रीत कौर की सैलरी कितनी है?

अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विश्व के गेंदबाजों की होश उड़ाने वाली हरमनप्रीत कौर को बीसीसीआई से सालाना 50 लाख की सैलरी मिलती है. बीसीसीआई ने उन्हें अपने सालाना कॉन्ट्रेक्ट के ग्रेड ए में रखा है. इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं वहीं एक वनडे खेलने को छह लाख मिलते हैं.

हरमनप्रीत कौर किसकी बेटी हैं?

मोगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पिता हरमिंदर सिंह और माता सतविंदर कौर का उनके घर जाकर सम्मान किया गया।

Read More :

# Trophy News # World cup news #Breaking News in Hindi #Cricket news #Harmanpreet Kaur News #Hindi News #Latest news #Women Cricket Team News