Latest Hindi News : युवराज बोले-अभिषेक में है बड़ा धमाका करने की क्षमता

By Anuj Kumar | Updated: November 10, 2025 • 1:30 PM

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuraj Singh) ने युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhisek Sharma) की जमकर प्रशंसा की है। युवराज अभिषेक के गुरु हैं और ऐसे में उन्होंने अपने चेले को लेकर एक अहम खुलासा भी किया है। युवी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अभिषेक से कुछ भी मांग लो पर उसका बल्ला नहीं मांगो क्योंकि वह किसी भी हालत में उसे नहीं देगा।

बल्लों को लेकर युवराज का मजेदार खुलासा

युवराज बोले — “उसके पास दस बल्ले हैं पर वह कहेगा कि उसके पास दो ही बल्ले हैं।” अभिषेक ने पदार्पण के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। एशिया कप के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पांच टी20 मैचों की सीरीज में सबसे अधिक कुल 163 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) का अवॉर्ड मिला।

वायरल वीडियो में युवराज का बयान

ऑस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त होने के बाद युवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अभिषेक का सबसे बड़ा सीक्रेट बताया है। उन्होंने कहा —

“आप इस आदमी से कुछ भी ले सकते हो पर बल्ला नहीं ले सकते। कोई भी इससे बल्ला नहीं ले सकता। यह किसी भी हालात में अपना बल्ला किसी को भी नहीं देता।”
“इसके पास 10 बल्ले होंगे तो भी कहेगा कि मेरे पास दो ही हैं। फिर किट बैग से दो बल्ले और निकलते हैं, वहीं चार बल्ले घर में पड़े होते हैं।”
युवराज ने हंसते हुए बताया कि अभिषेक उनके कई बल्ले ले गया, लेकिन खुद कभी किसी को नहीं देता। इस दौरान अभिषेक मुस्कुराते नजर आए।

रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से बनाया इतिहास

अभिषेक ने पिछले साल जुलाई 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारतीय टीम की ओर से 29 टी20 मैचों में 1012 रन बनाए हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 528 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल कर सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 573 गेंदों में 1000 रन बनाए थे।

अभिषेक बोले -ऑस्ट्रेलिया दौरा था खास

अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में “प्लेयर ऑफ द सीरीज” अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि वह काफी समय से इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि यह रन बनाने के लिए अनुकूल जगह है।
उन्होंने कहा — “वहां तेज गेंदबाजों के सामने खेलना एक शानदार अनुभव होता है

युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के किसने मारे थे?

आज ही के दिन 2007 में, युवराज सिंह ने किंग्समीड, डरबन में इतिहास रच दिया था! उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया

युवराज सिंह की सैलरी कितनी है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, युवराज अपने ब्रांड एंडोर्समेंट से हर महीने लगभग 1 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा वह कई फिटनेस सेंटर और स्पोर्ट्स सेंटर से जुड़े हुए हैं, जहां से वह काफी कमाई करते हैं।

Read More :

# Abhisek Sharma news # Social media news #Hindi News #Latest news #Player of the Series news #Record news #Yuraj Singh News