Bihar : गया जी के फल्गु नदी में आई अचानक बाढ़, 10 लोग फंसे, बची जान

By Anuj Kumar | Updated: June 19, 2025 • 11:11 AM

10 लोगों के चीखने-चिल्लाने पर वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। इधर सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाना शुरू किया।

बिहार के कई जिलों में मानसून ने अभी हाल ही में दस्तक दी है। मानसून के आने के साथ ही कुछ जिलों में काफी बारिश भी हुई है। गया जी में फल्गू नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ के पानी में 10 लोग फंस गए। दरअसल गुरुवार की सुबह फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़ ने पुल के नीचे सो रहे लोगों को अचानक भारी मुसीबत में डाल दिया। पुल के नीचे सो रहे लोग फल्गू नदी की बाढ़ में फंस गए और फिर वो चीखने-चिल्लाने लगे।

एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाना शुरू किया

10 लोगों के चीखने-चिल्लाने पर वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। इधर सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाना शुरू किया। इस दौरान कुछ लोगों को रस्सी के सहारे तो कुछ लोगों को तैरकर बाहर निकाला गया।

सिक्स लेन पुल के नीचे खानाबदोश लोग अक्सर सोते और रहते हैं

दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिक्स लेन पुल के नीचे खानाबदोश लोग अक्सर सोते और रहते हैं। खासकर गर्मी के दिनों में यहां लोग अक्सर आकर रहते हैं। लेकिन आज अचानक फल्गु नदी में आई बाढ़ ने इन लोगों की सांसें अटका दीं। गनीमत रही कि एनडीआरएफ की टीम ने सही समय पर पहुंच कर सभी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया।

Read more : Indigo के विमान में खराबी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, जा रहा था लेह

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi trendingnews