National : तमिल अभिनेता कमल हासन अब लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

By Anuj Kumar | Updated: May 31, 2025 • 12:05 PM

नई दिल्ली। कमल हासन के राजनीतिक और फिल्मी कॅरियर में जमीन और आसमान का फर्क रहा है। कमल हासन ने तमिल सिनेमा में तमाम उपलब्धियां हासिल की, लेकिन राजनीतिक में वह फेल रहे हैं। कमल हासन की डूबती राजनीति को तिनके के सहारे की जरूरत थी और अब उनका यह सहारा देने तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके नेता एमके स्टालिन देने जा रहे हैं।

19 जून को होने वाले रास चुनाव में हासन भी मैदान में होंगे

19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में कमल हासन भी मैदान में होंगे। कमल हासन की पार्टी एमएनएम का तमिलनाडु में डीएमके के साथ गठबंधन है और गठबंधन के तहत ही एमके स्टालिन ने राज्यसभा सीटों के कोटे से अपने हिस्से की एक सीट कमल हासन को दे दी है। कमल हासन अपनी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर दिए बयान के लिए विवादों में हैं और अपने बयान के लिए माफी मांगने को तैयार नहीं हैं और इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही कमल हासन पर हमलावर हैं।

अगर प्रत्यक्ष चुनाव होता तो कमल हासन को अपने बयान के चलते फायदा या नुकसान हो सकता था, लेकिन राज्यसभा चुनाव में तो पूरा मामला ही अलग होता है। कमल हासन को ऐसे ही एक मजबूत राजनीतिक सपोर्ट की सख्त जरूरत थी। ये तो साफ है कि कमल हासन को गठबंधन के कारण इतना बड़ा फायदा होने जा रहा है, लेकिन सवाल ये भी है कि क्या डीएमके को कमल हासन की वजह से भी कोई फायदा होने वाला है? कमल हासन ने अपनी फिल्म ठग लाइफ की रिलीज से पहले चेन्नई के एक कार्यक्रम में ये बोलकर बवाल मचा दिया कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है।

मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा है

तमिल भाषा में ही अपनी बात शुरू करते हुए कमल हासन ने कहा, उइरे उरावे तामिझे… जिसका मतलब होता है, मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा है। हो सकता है कमल हासन ने बतौर कलाकार अपनी बात रखी हो, लेकिन इसे राजनीतिक बयान के रूप में लिया गया और कमल हासन राजनीतिक विरोधी बीजेपी के साथ कांग्रेस नेताओं के निशाने पर भी आ गये। कांग्रेस के साथ सीधे संबंध से तो कमल हासन इनकार करते हैं, लेकिन तमिलनाडु के डीएमके गठबंधन में तो वो कांग्रेस के साथ ही हैं।

तमिलनाडु में तो फिल्मी सितारे भी सरकार चलाते रहे हैं

बता दें 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले डीएमके और एमएनएम के बीच हुए समझौते के तहत कमल हासन को राज्यसभा सीट दिया जाना तय हुआ था। स्टालिन ने गठबंधन धर्म निभाते हुए अपना वादा पूरा किया है, और ये तमिलनाडु के छोटे दलों के बीच अच्छा संदेश दे सकता है। राजनीति में लोकप्रिय चेहरा होने का अलग से फायदा मिलता है. तमिलनाडु में तो फिल्मी सितारे भी सरकार चलाते रहे हैं।

Read more : Operation Sindoor: पड़ोसी मुल्क में किसी का नियंत्रण नहीं : सलमान खुर्शीद

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews