UP : टैंकर ने 7 लोगों को हाइवे पर रौंदा, तीन की मौत, चार घायल

By Anuj Kumar | Updated: June 27, 2025 • 1:21 PM

यूपी के शाहजहांपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रहे एक टैंकर ने सड़क के किनारे खड़े सात लोगों को कुचल दिया। जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रहे एक टैंकर ने सड़क के किनारे खड़े सात लोगों को कुचल दिया। जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी। 

परिचित से बातचीत के दौरान तेज रफ़्तार टैंकर ने कुचला 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi-Lucknow NH )पर थाना कटरा क्षेत्र में फील नगर गांव के पास बृहस्पतिवार की रात सड़क के किनारे एक कार सवार अपनी कार रोक कर, परिचित मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से बातचीत कर रहे थे, तभी शाहजहांपुर की ओर से जा रहे एक तेज रफ़्तार (High Speed) टैंकर ने इन लोगों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद सड़क किनारे खड़ी बाइक टैंकर में फंस गयी और टैंकर उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। 

पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लिया 

एसपी ने बताया कि इस हादसे में योगेश कुमार कुरील ((40), विवेक मिश्रा (43) तथा मुबाशिर अली (38) की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। ये सभी बाराबंकी तथा रामपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जिनमें तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Read more : Jharkhand : रांची में आज निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

# National news # Paper Hindi News # Up news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews