Bihar : बाल-बाल बचे तेजस्वी, ट्रक ने काफिले में मारी टक्कर, तीन घायल

By Anuj Kumar | Updated: June 7, 2025 • 9:02 AM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए. मधेपुरा से लौटने के दौरान हाजीपुर में उनके काफिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं.

हाईलाइटस

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का काफिला सड़क हादसे का शिकार बन गया. तेजस्वी यादव मधेपुरा से वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनके काफिले की गाड़ी में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक से हुई टक्कर में तेजस्वी यादव के काफिले में चल रहे तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं. तेजस्वी यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं. वैशाली जिले के ग़ोरौल में एनएच 22 पर यह घटना रात लगभग शुक्रवार की रात करीब 1.35 बजे हुई है.

रात दो बजे तेजस्वी भी पहुंचे अस्पताल

काफिले में शामिल जो सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल पहुंचाया गया. रात दो बजे के करीब तेजस्वी यादव भी अस्पताल पहुंचे. इससे पहले उन्होंने महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन को अस्पताल भेजा. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मधेपुरा में कार्यक्रम करके सभी वापस लौट रहे थे. इस दौरान चाय पीने के लिए सभी रूके थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक से यह हादसा हुआ.

तेजस्वी ने घटना के बारे में बताया

तेजस्वी ने कहा कि एक ट्रक अनियंत्रित हुई और दो-तीन गाड़ियों में टक्कर मारा. दो-तीन लोग जख्मी हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं भी बेहद करीब था. सबकुछ मेरे सामने ही हुआ. अगर थोड़ा सा बैलेंस बिगड़ता तो हमलोग भी शिकार बन सकते थे. उन्होंने कहा कि प्रशासन को हमने सूचना दी. जिसके बाद आगे ट्रक को पकड़ लिया गया. तेजस्वी ने अपनी सुरक्षा को लेकर कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, कोई बड़ी बात नहीं है.

Read more : Chhattisgarh : 45 लाख का इनामी माओवादी सचिव भास्कर ढेर

# Bihar news # national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews