Telangana politics : सिंगरेनी विवाद पर CM रेवंत रेड्डी की मीडिया को चेतावनी!

By Sai Kiran | Updated: January 18, 2026 • 5:15 PM

Telangana politics : मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनका राजनीतिक सफर खम्मम जिले से ही शुरू हुआ था। पालेरु विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका चुनावों की तैयारी बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2007 में एमएलसी बनने से लेकर आज मुख्यमंत्री बनने तक खम्मम की जनता ने हमेशा उनका साथ दिया।

उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार जताया और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क के परिवार के साथ अपने करीबी रिश्तों का भी उल्लेख किया। सिंगरेनी विवाद को लेकर उन्होंने मीडिया से अपील की कि मंत्रियों पर खबरें लिखने से पहले उनकी ओर से स्पष्टीकरण जरूर लिया जाए।

Read also : Odisha : गुब्बारा फुलाते समय सांस की नली में फंसा, मासूम की मौत

रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलुगु स्वाभिमान को दुनिया के सामने (Telangana politics) रखने वाले महान नेता एनटीआर थे। उन्होंने याद दिलाया कि एनटीआर ने दो रुपये में चावल देकर गरीबों की भूख मिटाई थी, जबकि आज उनकी सरकार ‘सन्ना चावल योजना’ के जरिए गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करा रही है। राज्य में 3.17 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत वाईएस राजशेखर रेड्डी ने की थी और उसी प्रेरणा से आज 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लागू की जा रही है। पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दस सालों में एक भी डबल बेडरूम मकान नहीं दिया गया, जबकि उनकी सरकार ने एक साल में ही 4.5 लाख इंदिरम्मा मकानों को मंजूरी दी है। अप्रैल के बाद मकानों की दूसरी किश्त भी दी जाएगी।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews cm revanth reddy congress government telangana Khammam meeting Revanth Reddy comments Revanth Reddy warning media Singareni controversy Singareni issue news Telangana CM statement Telangana latest political news Telangana Politics