Hindi News: चार इंजन वाली BJP सरकार दिल्ली की सुरक्षा नहीं संभाल पा रही’, स्कूलों में बम की धमकी पर केजरीवाल का वार

By Vinay | Updated: September 20, 2025 • 12:03 PM

नई दिल्ली, 20 सितंबर 2025: दिल्ली में बीजेपी सरकार के खिलाफ अब पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मोर्चा खोलना शुरू कर दया है। दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मामले में केजरीवाल ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा और सवाल किया की ४ इंजनों वाली सरकार कितना प्रभावी है ?

दिल्ली में स्कूलों को मिल रही बार-बार बम की धमकियों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘चार इंजन वाली सरकार’ दिल्ली की सुरक्षा संभालने में विफल रही है। आज सुबह 11:55 AM IST के समय, यह मुद्दा सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में गर्म चर्चा का विषय बना हुआ है।

घटना का विवरण

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिसके बाद पुलिस को सतर्कता बरतनी पड़ी। हालिया घटना में दर्जनों स्कूलों को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्तों ने जांच की, लेकिन हर बार ये धमकियां नकली पाई गईं। इसके बावजूद, लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं से माता-पिता और शिक्षकों में भय का माहौल है।

केजरीवाल का आरोप

केजरीवाल ने एक बयान में कहा, “दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी दी जा रही है, लेकिन चार इंजन वाली BJP सरकार इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। यह उनकी नाकामी का सबूत है।” उन्होंने केंद्र सरकार पर दिल्ली पुलिस को प्रभावी ढंग से काम करने से रोकने का आरोप लगाया, जो दिल्ली सरकार के नियंत्रण से बाहर है और केंद्र के अधीन है। AAP नेता ने मांग की कि सरकार इस मामले की गहन जांच करे और दोषियों को सजा दे।

सरकार का रुख

BJP की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस साइबर सेल के जरिए इन धमकियों की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि ईमेल विदेशी सर्वर से आए लगते हैं, जिससे जांच में देरी हो रही है।

जनता की चिंता

लगातार बम धमकियों से दिल्लीवासियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है।

ये भी पढ़ें

4 ungene government in delhi AP arvind kejriwal bjp breaking news delhi Delhi news Hindi News Rekha Gupta