Kailash Yatra : 5 साल बाद शुरू होगी यात्रा, 15 को रवाना होगा पहला जत्था

By Anuj Kumar | Updated: June 13, 2025 • 12:04 PM

करीब पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर 15 जून से शुरू हो रही है. पहले जत्थे को गाजियाबाद से रवाना किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए गाजियाबाद में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्रा भवन तैयार किया गया है. यात्रा 25 अगस्त तक चलेगी.

करीब 5 सालों के लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं की बहुप्रतीक्षित कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर 15 जून से शुरू होने जा रही है. कोरोना महामारी के चलते स्थगित रही इस पवित्र यात्रा को लेकर एक बार फिर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके लिए सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 15 जून को गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम से तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

15 जत्थे किए जाएंगे रवाना

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण किया गया है, जिसका संचालन उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (UPSTDC) द्वारा किया जा रहा है. यात्रा के दौरान श्रद्धालु उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे और सिक्किम के नाथू ला मार्ग से होकर कैलाश मानसरोवर तक पहुंचेंगे. कुल 15 जत्थे रवाना किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक में 50 यात्री शामिल होंगे.

Read more : Ahmedabad Plane Crash : नई नवेली दुल्हन की पहली उड़ान बनी आखिरी

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi delhi latestnews trendingnews