Dipika Chikhlia: टीवी की ‘सीता’ की चकाचौंध भरी दुनिया से गिरावट की दास्तां

टीवी

रामायण की ‘सीता’ बनीं घर-घर में पूजनीय चेहरा

  • धारावाहिक रामायण से मिली अपार लोकप्रियता
  • सीता के किरदार से मिली पहचान और सम्मान
  • अच्छे प्रोजेक्ट्स की कमी
  • मजबूरी में किया ग्लैमरस रोल्स की तरफ रुख

बाथटब में दिए बोल्ड सीन ने उड़ाई सबकी नींद

  • पहली बार ग्लैमरस और बोल्ड अवतार में आईं नजर
  • सोशल मीडिया और फैंस का मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

दीपिका चिखलिया ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने रामायण में मां सीता का रोल प्ले किया था। आज भी लोग उन्हें उसी कैरेक्टर के लिए याद करते हैं।

Advertisements

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में मां सीता के रोल से घर-घर में पहचान बनाई. हालांकि, एक्ट्रेस के लिए इंडस्ट्री में जर्नी इतनी आसान नहीं रही है।

Advertisements

दीपिका को टीवी शो में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करने का मौका मिला था. लेकिन पढ़ाई डिस्टर्ब होने की वजह से उनकी फैमिली ने उन्हें काम नहीं करने दिया।

फिर उन्होंने बाद में फिल्मों में एंट्री ली. वो 1983 में फिल्म सुन मेरी लैला में नजर आई थीं. इस फिल्म से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया. ये फिल्म चली नहीं थी।

इसके बाद वो पत्थर और भगवान दादा जैसी फिल्मों में दिखीं. लेकिन ये फिल्में भी चली नहीं फिल्में न चलने की वजह से और सक्सेस न मिलने के कारण उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों की तरफ रुख किया।

दीपिका को चीख और रात के अंधेरे जैसी फिल्मों में देखा गया. फिल्म के कुछ सीन चर्चा में रहे थे. इनमें से एक बाथटब सीन भी था. दीपिका का लुक बहुत शानदार था. लेकिन दीपिका का करियर डूबने लगा था.

फिर उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया. वो 1985 में विक्रम बेताल में नजर आईं. इस शो में उन्होंने एपिसोडिक रोल प्ले किया था।

इसके बाद 1987 में उन्होंने रामायण की और इस के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. दीपिका को 2024 में धरतीपुत्र नंदिनी में देखा गया।

Read more:टीवी व्यवसाय में बरखा बिष्ट का 21 साल का सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *