UP: मथुरा में टीला खिसकने से तीन मकान गिरे, कई लोग मलबे में दबे

By Anuj Kumar | Updated: June 15, 2025 • 2:17 PM

मथुरा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। टीला खिसकने से तीन मकार गिर पड़े। मलबे में करीब एक दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है, जिसमें कई बच्चे भी हो सकते हैं। माैके पर बचाव कार्य जारी है।

मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास टीला खिसकने से तीन मकान धराशायी हो गए। चीखपुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और  प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। बचाव कार्य शुरू करा दिया गया।

एक दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है

शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास बहुत पुराना टीला है। रविवार को ये अचानक से खिसकने लगा। इससे तीन मकान देखते ही देखते में मलबे में तब्दील हो गए। मकान में रहने वाले परिवार और पास ही निर्माणाधीन दीवार पर काम कर रहे मजदूरों समेत एक दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।पुलिस प्रशासन की टीम ने जेसीबी व अन्य मशीनों के जरिए माैके पर राहत बचाव कार्य शुरू करा दिया है। अब तक एक युवक को मलबे से निकाला गया है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।

बाइक को वहीं छोड़कर परिवार के साथ भागे : प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शी लेखपाल संजय रोहिला ने बताया कि घटनास्थल के पास ही उनका घर है। वह अपनी कार गैराज से निकालने के लिए बाइक से आए थे। साथ में पत्नी और बेटा भी थे। तभी अचानक से टीला गिरता हुआ नजर आया। संजय ने बताया कि वह बाइक को वहीं छोड़कर परिवार के साथ भागे।

संजय ने बताया कि उन्होंने आंखों से टीला गिरते हुए देखा। इस दाैरान दो बच्चे ऊपर से मलबे के साथ नीचे गिरे। साथ ही माैके पर काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। इस दाैरान मलबे की चपेट में आकर संजय के भी कुछ चोट आईं हैं।

Read more : Raja case : सोनम के पड़ोसियों ने अब खोला मुंह, ऐसे राज से उठाया पर्दा

# national #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews