एके-47 के साथ गिरफ्तार एएसआई सरोज सिंह की मुश्किलें बढ़ेंगी। पुलिस ने पटना और समस्तीपुर स्थित उनके ठिकानों से 4 करोड़ की जमीन के कागजात बरामद किए हैं और उनकी जांच शुरू कर दी है। जाली मुहरें मिलने से दस्तावेजों की वैधता संदिग्ध है। पुलिस हथियार तस्करी नेटवर्क और अन्य राज्यों में निवेश की जांच कर रही है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से अहम जानकारी मिली है।
पटना। एके-47 और इंसास राइफल के साथ गिरफ्तार किए गए निलंबित एएसआइ सरोज सिंह की मुश्किलें अभी और बढ़ेंगी। बिहार पुलिस ने सरोज सिंह के समस्तीपुर और पटना के ठिकानों से बरामद करीब चार करोड़ रुपये के मूल्य की जमीन के कागजातों की जांच शुरू कर दी है।सरोज के ठिकानों से डेढ़ दर्जन से अधिक जाली मुहरें भी मिली हैं, ऐसे में इन दस्तावेजों की वैधता की भी जांच की जा रही है।
हथियारों को लेकर हथियार तस्करी के नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है
आर्थिक अपराध और आय से अधिक संपत्ति के मामले को देखते हुए इस जांच में आर्थिक अपराध इकाई व अन्य जांच एजेंसियों की भी मदद लेने की तैयारी है।इसके अलावा बड़ी संख्या में मिले हथियारों को लेकर हथियार तस्करी के नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। संजीव के साथ गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर पुलिस इनके सहयोगियों की भी तलाश में छापेमारी कर रही है।
बिहार के अलावा अन्य राज्यों में निवेश के भी दस्तावेज मिले हैं
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरोज सिंह और उसके सहयोगियों के पास से बरामद संपत्ति दस्तावेजों में बिहार के अलावा अन्य राज्यों में निवेश के भी दस्तावेज मिले हैं।इनमें बड़ी संख्या में प्लाट की रजिस्ट्री की प्रतियां हैं, जिनकी वैधता और स्वामित्व की जांच की जा रही है। इसके लिए संबंधित निबंधन कार्यालयों से सत्यापन कराया जाएगा।पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरणों की भी तकनीकी जांच करा रही है। इसके लिए एफएसएल की मदद ली जाएगी।
उसके पास इतनी बड़ी संख्या में हथियार कैसे पहुंचें
सरोज सिंह की पोस्टिंग वाले जिलों से भी उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। ड्यूटी के दौरान उसकी कार्यशैली किस तरह की थी, वह जिले में किन-किन लोगों के संपर्क में था, यह सारी जानकारी पुलिस और एसटीएफ की टीम जुटा रही है।सरोज सिंह के ठिकानों से बरामद हथियारों और गोलियां की भी जांच कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसके पास इतनी बड़ी संख्याममें हथियार कैसे पहुंचें।
Read more : SSC : UPSC की तरह अब पद रिक्त रहने पर दो कटऑफ स्कोर होगा जारी