India: तुर्की-अजरबैजान के पाक समर्थन के बाद भारतीयों ने रद्द की बुकिंग

By digital | Updated: May 10, 2025 • 1:30 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हालिया पहलगाम आतंकी आक्रमणों के जवाब में हिंदुस्तान द्वारा प्रारंभ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भू-राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं। इस स्थिति में तुर्की और अजरबैजान ने खुले तौर पर पाकिस्तान का समर्थन किया है, जिससे भारतीयों में नाराज़गी गहराई है।

भारतीयों ने तुर्की-अजरबैजान की यात्रा को कहा ‘ना’ 

भारत में पर्यटन उद्योग से जुड़े कई बड़े नामों ने इन दोनों देशों की यात्रा को राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध बताते हुए बुकिंग पर रोक लगा दी है।

बुकिंग में आई भारी गिरावट, लोग मांग रहे रिफंड

WonderOn के CEO गोविंद गौर के मुताबिक, तुर्की और अजरबैजान के लिए बुकिंग में 50% से अधिक गिरावट आई है। यात्रियों ने पहले से की गई बुकिंग को रद्द करने की मांग की है और कई लोगों ने रिफंड के लिए रिक्वेस्ट डाली है।

EasyMyTrip की चेतावनी

EasyMyTrip के फाउंडर निशांत पिट्टी ने लोगों से इन देशों की सफर से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई अत्यंत आवश्यक कारण न हो, तब तक तुर्की और अजरबैजान की यात्रा न करें।

क्यों अहम है भारत इन देशों के लिए?पर्यटन के लिहाज से भारत,चीना के बाद तुर्की और अजरबैजान के लिए सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। ऐसे में भारतीय पर्यटकों का इन देशों का बहिष्कार वैश्विक स्तर पर इनके पर्यटन व्यापार को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

अन्य पढ़ें: Stock Market: भारत-पाक तनाव से शेयर बाजार में भूडोल
अन्य पढ़ें: Cyber: पाक साइबर हमले की आशंका, बैंकों को सतर्क रहने का निर्देश

#Azerbaijan #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianTourism #IndianTourists #IndiaPakistanTension #OperationSindoor #TourismBan #TravelBan #TravelNews #Turkey