बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) एक बार फिर दर्शकों को हँसी और डर का डोज देने आ रहे हैं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंपकंपी’ के साथ। सिनेमा में उनके साथ सिद्धि इदनानी, सोनिया राठी और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
रंग दे बसंती में काम करने की चाहत, लेकिन रोल हाथ से निकला
हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए एक इंटरव्यू में तुषार कपूर ने आमिर खान की सुपरहिट मूवी ‘रंग दे बसंती’ से जुड़ा एक चौंकाने वाला दास्तां साझा किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस सिनेमा के लिए ऑडिशन दिया था और उनका ऑडिशन पास भी हो गया था। लेकिन बाद में वो रोल उनके दोस्त शरमन जोशी को दे दिया गया।

“रोल गया, लेकिन अफसोस नहीं है” – तुषार कपूर
Tusshar Kapoor: तुषार ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है। उनका मानना है कि अगर रोल उनसे गया तो किसी बेहतर आर्टिस्ट को मिला। उन्होंने कहा,
“अगर रोल मेरे हाथ से गया तो शरमन जोशी जैसे अच्छे कलाकार को मिला। मैं कभी नहीं चाहता कि कोई फिल्म फ्लॉप हो, चाहे उसमें मैं हूं या नहीं।”

इंडस्ट्री में रिजेक्शन आम बात है
तुषार ने यह भी कहा कि वो सदा काम को गंभीरता से लेते हैं और उन्होंने कई फिल्मों में ऑडिशन दिए, लेकिन कई बार उन्हें रोल नहीं मिले। उन्होंने कहा कि ये इंडस्ट्री का भाग है और उन्होंने इसे सीख की तरह लिया।