UP News: अब्बास अंसारी के पेशी के दौरान एक समर्थक गिरफ्तार !

By Vinay | Updated: May 31, 2025 • 10:34 AM

अब्बास अंसारी के हेट स्पीच मामले में आज आएगा फैसला, मऊ न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील, एक समर्थक को लिया गया हिरासत में

मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी के हेट स्पीच मामले में आज मऊ के जिला एवं सत्र न्यायालय में फैसला सुनाया जाना है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है। न्यायालय परिसर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है, और अंदर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने संभाला मोर्चा

कोतवाली पुलिस प्रभारी अनिल सिंह अपनी टीम के साथ न्यायालय के गेट पर तैनात हैं और सभी आने-जाने वालों की गाड़ियों की गहन तलाशी ली जा रही है। जांच के दौरान एक काली फिल्म लगी गाड़ी, जिस पर अधिवक्ता का स्टीकर लगा था, को भी रोका गया और उसमें बैठे लोगों की जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया।

अब्बास अंसारी के समर्थको में हड़कंप

इस तलाशी अभियान से अब्बास अंसारी के समर्थकों में हड़कंप मच गया है। कई समर्थक किसी भी तरह विधायक से मिलने के प्रयास में कचहरी परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच नगर क्षेत्र के मुंशीपुरा निवासी मुहम्मद मुस्तफा, जो अब्बास अंसारी का समर्थक बताया जा रहा है, को पुलिस ने न्यायालय परिसर में दाखिल होने से पहले ही हिरासत में ले लिया।

फैसले के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की गंभीरता साफ झलक रही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper abbasansari ansarinews upnews bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews