30 जून तक बच्चों की कर दी गई छुट्टी
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की छुट्टी 30 जून तक बढ़ा दी गई है, जबकि शिक्षकों व कर्मचारियों को 16 जून से स्कूल आना होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के इस आदेश को लेकर शिक्षक संगठनों में काफी नाराजगी है। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों को 30 जून तक पूरी तरह बंद रखने की मांग की है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की कि परिषदीय विद्यालयों को पूर्व की भांति ही चलाया जाए। पूर्व में परिषदीय विद्यालयों को गर्मी की छुट्टियों के बाद एक जुलाई से चलाया जाता था। हाल के वर्षों में कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर 16 जून से स्कूल खोलने का प्रावधान कर दिया गया।
जून सबसे गर्म माह, छुट्टी से बच्चों को मिलेगी राहत
प्रदेश महासचिव दिलीप चौहान ने कहा जून सबसे गर्म माह होता है। वर्तमान में प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 से 50 डिग्री सेल्सियस है। इसका विपरीत असर शिक्षकों के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। ऐसे में बिना किसी काम के शिक्षकों को स्कूल बुलाने का निर्णय अव्यवहारिक है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बहुत से विद्यालय एकल शिक्षक वाले हैं। ऐसे में शिक्षकों की सुरक्षा भी एक प्रमुख बिंदु है। इसे देखते हुए विद्यालय शिक्षकों के लिए भी एक जुलाई से ही खोले जाएं।
छुट्टी लेने, वेतन लॉक होने में आएगी समस्या
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर एक से दूसरे जिले में तबादला पाए शिक्षकों की मानव सम्पदा आईडी व एलपीसी जल्द से जल्द संबंधित जिलों में ट्रांसफर कराने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि तबादला पाए शिक्षकों को कार्य मुक्त हुए लगभग दो हफ्ते हो गए। उनकी मानव सम्पदा आईडी न स्थानांतरित होने से उनको छुट्टी लेने, वेतन लॉक होने में समस्या आएगी।

- Breaking News: Asia Cup: दुबे ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता
- Breaking News: 7 Wickets: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया
- News Hindi : भारतीय रेलवे ने शुरू की समयबद्ध कार्गो सेवाएँ, बढ़ाई माल परिवहन की गति
- News Hindi : भाजपा ने पुट्टपका के किसानों के हितों की रक्षा करने का वादा किया
- Breaking News: Navratri: नवरात्रि कलश स्थापना