गृह मंत्री अमित शाह ने सिपाही भर्ती चयनितों को दिए नियुक्ति पत्र
यूपी पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र आज बांटे गए। लखनऊ के डिफेंस एक्सपो स्थल पर नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। इस आयोजन में सभी सफल रहे 60244 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 15 अभ्यर्थियों को अमित शाह और सीएम योगी ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह आयोजन हुआ।
गरीब से गरीब परिवार का बेटा भी इस पुलिस भर्ती में शामिल हुआ : योगी
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि गरीब से गरीब परिवार का बेटा भी इस पुलिस भर्ती में शामिल हुआ। वे भी सिपाही बनकर उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा में योगदान दे पाएंगे। याद रखना ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, खून उतना कम बहेगा। वहीं इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में कुछ साल यहां की कानून न्यवस्था बिगड़ी। फिर योगी आदित्यनाथ सीएम बने और यहां पर फिर कानून का राज स्थापित है। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के तीन साल बाद तक यूपी में बदलाव नहीं हुआ। लेकिन योगी सरकार बनने के बाद यहां काफी बदलाव हुआ।
आज किसी युवा को एक पैसा भी नहीं देना पड़ा : योगी
उन्होंने कहा कि आज किसी युवा को एक पैसा भी नहीं देना पड़ा, न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता के आधार पर आप सबको चयनित किया गया। इसमें 12 हजार से अधिक बच्चियां है। आज बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान, तेज, आत्मसंतुष्टि देखकर काफी सुकून मिला। आज आपको भरोसे के साथ कह रहे हैं जब 2047 में हमारा देश सबसे ऊपर होगा। इसमें यूपी का अहम योगदान होगा।
बड़े पैमाने पर सिपाहियों की भर्ती परीक्षा पहली बार हुई
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर सिपाहियों की भर्ती परीक्षा पहली बार हुई है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद 16 जून से इनकी हाईटेक ट्रेनिंग शुरू होनी है। यह ट्रेनिंग भी कई मायनों में अलग होगी। इन सभी को विशेष किट देने के अलावा इनके रहने और खाने का इंतजाम भी पहले से बेहतर होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यूपी की राजधानी लखनऊ में आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक ने भी उनका स्वागत किया। इनके अलावा मंत्री, सांसद, विधायक आदि एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे।
- Breaking News: Asia Cup: दुबे ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता
- Breaking News: 7 Wickets: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया
- News Hindi : भारतीय रेलवे ने शुरू की समयबद्ध कार्गो सेवाएँ, बढ़ाई माल परिवहन की गति
- News Hindi : भाजपा ने पुट्टपका के किसानों के हितों की रक्षा करने का वादा किया
- Breaking News: Navratri: नवरात्रि कलश स्थापना