J&K : पहली बार कश्मीर पहुंचेगी वंदे भारत, पीएम आज दिखाएंगे हरी झंडी

By Anuj Kumar | Updated: June 6, 2025 • 9:08 AM

जम्मू-कश्मीर को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है जो कटरा से श्रीनगर के बीच चलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी इन ट्रेनों को रवाना करेंगे। यह पहली बार है जब वंदे भारत कश्मीर घाटी तक पहुंचेगी। इन ट्रेनों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के डिब्बे हैं जिससे श्रीनगर और कटरा के बीच यात्रा सुगम होगी।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को आधुनिक रेल यातायात की दिशा में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक साथ दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे, जो माता वैष्णो देवी (कटरा) से श्रीनगर के बीच चलेंगी।

ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक एवं तेज रफ्तार ट्रेन कश्मीर घाटी तक पहुंचेगी। रेलवे ने गुरुवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। उधमपुर-बनिहाल-श्रीनगर रेल खंड पर इन दोनों ट्रेनों का कमर्शियल संचालन सात जून से शुरू होगा।

खास बातें

जानिए कितना होगा किराया

यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों ट्रेनों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के डिब्बे लगाए गए हैं। सभी शुल्कों समेत श्रीनगर से कटरा के बीच चेयर कार का किराया 715 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1320 रुपये निर्धारित किया गया है।

इन ट्रेनों के चलने से न केवल श्रीनगर और कटरा के बीच यात्रा सुगम और तेज होगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी। ट्रेन संख्या 26401 ‘जम्मू तवी-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस’ सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन सुबह 8:10 बजे माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना होगी, 9:58 पर बनिहाल पहुंचेगी और 11:10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।

सप्ताह में 6 दिन चलेंगी ये वंदे भारत

दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 26403 भी सप्ताह में छह दिन दोपहर 2:55 बजे कटरा से चलेगी और शाम 6 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों की वापसी का रूट भी निर्धारित कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 26404 श्रीनगर से सुबह 8:00 बजे चलेगी और कटरा 11:05 बजे पहुंचेगी। यह बुधवार को नहीं चलेगी।

ट्रेन संख्या 26402, श्रीनगर से दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी, बनिहाल होते हुए 5:05 बजे कटरा पहुंचेगी। इसका परिचालन मंगलवार को नहीं रहेगा। नई दोनों वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल चार वंदे भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में दो वंदे भारत ट्रेनें नई दिल्ली से कटरा के बीच चल रही हैं।

Read more : Jammu-Kashmir के लिए ऐतिहासिक दिन: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews