Plane Crash: विजय रुपाणी का अहमदाबाद विमान हादसे में निधन

By Surekha Bhosle | Updated: June 12, 2025 • 7:54 PM

आपातकाल में 11 महीने रहे जेल, 2 बार बने गुजरात के सीएम…

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट आज क्रैश हो गई. क्रैश हुए विमान में सवार यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे। इस विमान हादसे में एक यात्री के अलावा सभी के निधन की जानकारी आ रही है. पूर्व सीएम रुपाणी भी हादसे में जीवित नहीं बच सके हैं।

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब क्रैश हो गई. विमान में सवार 242 यात्रियों में एक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे. रुपाणी सहित सभी यात्रियों के निधन की जानकारी रिपोर्ट की जा रही है। 1 यात्री के बचने की भी खबर आ रही है। पर इसमें और स्पष्टता आना बाकी है. जहां तक विजय रुपाणी की बात है, वे 2016 से 2021 के बीच दो कार्याकल में गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वे राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक चुने जाते रहे।

विजय रुपाणी का जन्म म्यांमार के यंगून में मायाबेन और रमनीकलाल रुपाणी के यहां हुआ था. वे अपने मां-बाप के सातवें और सबसे छोटे बेटे थे. कहते हैं कि बर्मा में राजनीतिक अस्थिरता के कारण 1960 में इनका परिवार बर्मा से राजकोट चला आया. विजय रुपाणी ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद सक्रिय तौर पर भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े संगठनों के साथ राजनीति की। आइये विजय रुपाणी के राजनीतिक और निजी जीवन पर एक नजर डालें।

आनंदीबेन सरकार में मंत्री

2 बार रहे गुजरात के CM

Read more: Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे का लाइव वीडियो वायरल

#Vijay Rupani Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live hindi Vaartha News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार