Vijay Rupani के बेटे का भारत आगमन, देंगे DNA सैंपल

By Surekha Bhosle | Updated: June 14, 2025 • 10:57 AM

पिता की असमय मृत्यु के बाद भावुक वापसी

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी Vijay Rupani के बेटे अपने पिता के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही विदेश से भारत लौट आए हैं। उन्होंने शव की पहचान के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

DNA जांच से होगी शव की पुष्टि

शव की स्थिति पहचान में बाधा बनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शव की स्थिति ऐसी है कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। इसीलिए वैज्ञानिक पद्धति — DNA परीक्षण — के जरिए पहचान की पुष्टि की जाएगी।

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन हादसे में 241 लोगों की जान चली गई थी. हादसे के दो दिन बाद भी शवों की पहचान नहीं हो सकी है. इसके पीछे की वजह शवों का बुरी हालत में जला होना है. यही कारण है कि मेडिकल टीम को शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराना पड़ा रहा है. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी Vijay Rupani की भी मौत हुई थी. उनके शव की पहचान के लिए बेटे ऋषभ रूपाणी गांधीनगर पहुंच गए हैं।

विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ रूपाणी गांधीनगर पहुंच चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वे किसी भी वक्त अस्पताल जाकर DNA सैंपल दे सकते हैं. ताकि शव पहचान जल्दी ही की जा सके. हादसे को 2 दिन बीत चुके हैं. कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है जिसके बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब तक 7 शवों की शिनाख्त हो गई है।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के पुत्र ऋषभ रूपाणी DNA टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने सुबह 11 बजे बीजे मेडिकल कॉलेज स्थित कासटी भवन आएंगे।

सिविल अस्पताल में DNA सैंपलिंग जारी

पीएम मोदी ने की थी विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात

Read more: Ahmedabad Plane Crash : राजस्थान के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

#Vijay Rupani Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार