Indore: 1 जुलाई से फिर तेज होगा वोकल फॉर लोकल अभियान

By Surekha Bhosle | Updated: June 30, 2025 • 12:57 PM

इंदौर (Indore) में 1 जुलाई (july) से फिर लोकल फॉर वोकल अभियान तेज होगा। चीन-बांग्लादेश का सामान नहीं खरीदने और लोकल मार्केट से सामान खरीदने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए 10 लाख से ज्यादा लोगों को कॉल किया जाएगा। 1 जुलाई से कॉल सेंटर के माध्यम से ये कॉल किए जाएंगे।

बता दे कि इसके पहले भी दो बार कॉल सेंटर के माध्यम से 10 लाख से ज्यादा लोगों को कॉल कर चीन-बांग्लादेश के सामान नहीं खरीदने और ऑनलाइन भी इन देशों की वस्तुएं नहीं खरीदने के लिए कॉल किए जा चुके हैं। महीनेभर पहले ही इस अभियान की शुरुआत की गई थी। इसके साथ ही 125 व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने वोकल फॉर लोकल को लेकर शपथ भी ली थी। अब आगामी त्योहारों को देखते हुए इस दोबारा तेज किया जा रहा है।

1 महीने पहले हुई थी अभियान की शुरुआत

दरअसल, इंदौर Indore रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने करीब एक महीने पहले इस अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया था कि वे चीन-बांग्लादेश के कपड़ों का व्यापार नहीं करेंगे। इसके बाद व्यापारियों ने इन कपड़ों की होली भी जलाई थी। इस अभियान की शुरुआत के तीसरे दिन से कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को कॉल किए जा रहे थे।

दो बार लोगों से साधा संपर्क

बता दे कि एसोसिएशन द्वारा ग्राहकों और व्यापारियों के नंबर का डेटा एकत्रित किया। करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों तक कॉल सेंटर के माध्यम से चीन-बांग्लादेश का कपड़ा नहीं खरीदने और ऑनलाइन भी इन देशों का सामान नहीं खरीदने के लिए आग्रह किया गया था।

तीसरी बार वोकल फॉर लोकल की अपील

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि आगामी त्योहार को देखते हुए एक बार फिर 1 जुलाई से वोकल फॉर लोकल का अभियान तेज किया जाएगा। इसमें फिर से 10 लाख से ज्यादा लोगों को कॉल सेंटर के माध्यम से कॉल किया जाएगा और उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करने के बजाय लोकल दुकान से खरीदी करने के लिए आग्रह किया जाएगा।

Read more: Indore to Jammu की फ्लाइट शुरू करने की मांग

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Indore bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews