Up : हमें सोचना चाहिए कि हम देश के लिए क्या कर सकते हैं: मोहन भागवत

By Anuj Kumar | Updated: June 10, 2025 • 10:43 AM

कानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने विद्यार्थियों और व्यापारियों से चर्चा की तथा कहा कि ‘हमें सोचना चाहिए कि हम देश के लिए क्या कर सकते हैं।’ संवाद के दौरान आरएसएस प्रमुख ने पूछा क्या, ‘‘हम अपने जीवन में देश में निर्मित स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का संकल्प ले सकते हैं?” 

‘यह ऐसा संकल्प है जो हमारे जीवन से शुरू होता है’

मोहन भागवत ने कहा,‘‘यह ऐसा संकल्प है जो हमारे जीवन से शुरू होता है। यह संकल्प हमारे परिवार, हमारे मोहल्ले, हमारे शहर, हमारे राज्य के माध्यम से पूरे देश में स्थापित हो, हमारे देश का पैसा हमारे देश में रहे और इसका उपयोग हमारे देश के विकास के लिए हो, हमें ऐसी सोच के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए।” भागवत ने कहा ,‘‘हमारे दैनिक जीवन में देशभक्ति की भावना ही हमें और हमारे देश को आगे ले जाएगी एवं तभी देश की सर्वांगीण प्रगति संभव होगी।” उन्होंने यह भी पूछा ,‘‘अगर वे छात्र हैं, तो वे कितने समय तक पढ़ते हैं? अगर वे व्यवसायी हैं, तो उनका व्यवसाय कितने समय तक चलता है?” 

‘विद्यार्थी को आदर्श छात्र और प्रेरणा का केंद्र होना चाहिए’

भागवत ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता जो भी काम करता है, वह एक साधक के रूप में करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को आदर्श छात्र और दूसरों के लिए प्रेरणा का केंद्र होना चाहिए। उन्होंने पूछा कि वे प्रतिदिन संघ के काम में कितना समय देते हैं, सभी ने अपने-अपने तरीके से बताया। सरसंघचालक ने कहा कि देश की सुरक्षा में सेना और सरकार के साथ-साथ समाज की भी बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सोचना चाहिए कि हम देश के हित में क्या कर सकते हैं।” 

Read more : सीएम योगी सुहेलदेव की 40 फीट प्रतिमा का आज करेंगे अनावरण

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews