తెలుగు | Epaper

Weather : पाकिस्तान में भी बाढ़, 56 लोगों की मौत, चार करोड़ लोग प्रभावित

Anuj Kumar
Anuj Kumar
Weather : पाकिस्तान में भी बाढ़, 56 लोगों की मौत, चार करोड़ लोग प्रभावित

लाहौर। भारत ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) भी बाढ़ की मार झेल रहा है। बाढ़ से पाकिस्तान के 25 जिलों के 4100 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। 26 अगस्त से अब तक पंजाब में कम से कम 56 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के आंकड़ों के हवाला से मीडिया ने दी।

4.1 करोड़ लोग प्रभावित

पीडीएमए के महानिदेशक इरफान अली (Irfan Ali) काठिया ने बताया कि इस आपदा से अनुमानित 4.1 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। बड़े पैमाने पर विस्थापन से निपटने के लिए अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों में 425 राहत शिविर और टेंट सिटी स्थापित की हैं, जहां अस्थायी आश्रय और खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराई गई हैं।

राहत और चिकित्सा कैंप

प्रमुख पाकिस्तानी दैनिक ‘डॉन’ ने काठिया के हवाले से बताया कि 500 से ज्यादा चिकित्सा शिविर चालू हैं, जहां चोट, संक्रमण और जलजनित बीमारियों से पीड़ित करीब 1,75,000 मरीजों का इलाज किया गया है। बचाव दल अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुके हैं। इरफान अली ने बताया है कि पंजाब के कृषि क्षेत्र में आजीविका की सुरक्षा के लिए 1.5 करोड़ से ज्यादा मवेशियों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है।

पहले से बिगड़े हालात

इससे पहले, पीडीएमए ने कहा था कि पंजाब में जारी बाढ़ से 42 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। रावी, सतलुज और चिनाब नदियों के किनारे बसे 4,100 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं।

प्रशासन की तैयारी

मुल्तान के उपायुक्त वसीम हामिद सिंधु ने कहा कि जिला प्रशासन ने हेड त्रिमू से आने वाले संभावित उफान से निपटने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की है। चिनाब नदी पर हेड मुहम्मदवाला और शेरशाह बांध में जलस्तर कम होने लगा है, जिससे सुरक्षात्मक बांधों पर दबाव कम हुआ है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नए प्रवाह से नदी का जलस्तर फिर से बढ़ सकता है।

900 से ज्यादा मौतें

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक 26 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने देशभर में 900 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और एक हजार से ज्यादा घायल हुए हैं।

Read More :

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870