उत्तर भारत से आ रही बफीर्ली हवाओं से राजस्थान (Rajasthan) का तापमान और गिरा है। शुक्रवार को राज्य में पहली बार पारा 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सीकर, अलवर, फतेहपुर (सीकर) समेत 10 से ज्यादा शहर ऐसे रहे, जहां इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। बाड़मेर-फलोदी को छोड़कर सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।
मौसम केन्द्र जयपुर ने प्रदेश में अगले एक सप्ताह मौसम ड्राय रहने और सीकर, टोंक जिले में आज (15 नवंबर) और कल (16 नवंबर) कोल्ड-वेव (शीतलहर) चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान (temperature) सीकर के पास फतेहपुर में 5 और नागौर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन दोनों शहरों में सुबह-शाम शीतलहर का प्रभाव रहा, जिससे यहां रात में ठिठुरन रही। इसी तरह सीकर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8, दौसा में 6.9, करौली में 8.7, बारां में 9.5, झुंझुनूं में 9.3, चूरू में 8.2, अलवर में 8.5, पिलानी में 9.5 और वनस्थली (टोंक) में 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अजमेर में न्यूनतम तापमान 10.5, भीलवाड़ा में 11.6, जयपुर में 12.6, चित्तौड़गढ़ में 11, जोधपुर में 11.1, उदयपुर में 12, जैसलमेर, बीकानेर में 13-13, हनुमानगढ़ में 12.5, बाड़मेर में 15.7 और गंगानगर में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अन्य पढ़ें: धर्मेंद्र प्रधान हुए मजबूत, भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में बढ़त
अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे
राज्य में शुक्रवार को पश्चिमी जिलों को छोड़कर शेष अधिकांश जिलाें में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर का रहा। बीकानेर में 30.8, जैसलमेर में 31, जोधपुर में 30.4, श्रीगंगानगर में 30.5, फलोदी में 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
चूरू में अधिकतम तापमान 29.7, जयपुर में 28.5, उदयपुर में 27.4, अजमेर में 29, भीलवाड़ा में 27.5, अलवर में 28.4, सीकर में 27, करौली में 27.3, प्रतापगढ़ में 27.1, बारां में 28.9, चूरू में 29.7 और चित्तौड़गढ़ में 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
आज इन जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, राज्य में अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और उत्तरी हवाओं का प्रभाव रहेगा। 15 और 16 नवंबर को टोंक और सीकर जिले में सुबह-शाम कोल्ड-वेव का असर रहेगा, जिसके चलते इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान का पुराना नाम क्या था?
राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है। सर्वप्रथम 1800 ई मे जार्ज थामस ने इस प्रांत को राजपूताना नाम दिया। प्रसिद्ध इतिहासकार जेम्स टाड ने “एनलस एंड एन्टीक्वीटीज आफ राजस्थान” में इस राज्य का नाम रायथान या राजस्थान रखा।
अन्य पढ़ें: