Bhopal News : मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का कहर

By Surekha Bhosle | Updated: January 19, 2026 • 3:43 PM

बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

मध्य प्रदेश में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है।

आज कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दी चेतावनी- मौसम (Season) विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश में तेज सर्दी पड़ रही है। बीती रात उमरिया प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री पहुंच गया। सुबह 15 से ज्यादा जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। शनिवार को प्रदेश के 5 जिले- शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी और मैहर में कोल्ड वेव यानी, शीतलहर का अलर्ट है

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों में बर्फबारी के बाद (MP) एमपी में सर्दी बढ़ी है। अगले 2 से 3 दिन तक प्रदेश में तेज ठंड पड़ेगी। 19 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, नए सिस्टम की वजह से प्रदेश में बारिश-बादल वाली स्थिति भी बन सकती है।

बड़े शहरों में भोपाल सबसे ठंडा

पांच बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 7.4 डिग्री, इंदौर में 9 डिग्री, ग्वालियर में 8.2 डिग्री, उज्जैन में 10 डिग्री और जबलपुर में पारा 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, उमरिया के बाद राजगढ़-खजुराहो में सबसे कम 5 डिग्री, मंडला में 5.4 डिग्री, रीवा में 5.5 डिग्री, नौगांव में 5.6 डिग्री, पचमढ़ी-दतिया में पारा 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी शहरों में 10 डिग्री के आसपास ही तापमान रहा। वहीं, दतिया, ग्वालियर, सतना, भोपाल, गुना, रतलाम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, मंडला, रीवा, सीहोर, शाजापुर, रायसेन, विदिशा समेत कई जिलों में हल्का व मध्यम कोहरा रहा।

इसलिए ऐसा मौसम

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम-उत्तर भारत के ऊपर मध्य समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर करीब 240 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही है। यह आसमान में नदी की तरह बहने वाली हवा है। जिसका असर एमपी में भी देखने को मिल रहा है।

अन्य पढ़े: Weather- शीतलहर से कांपा उत्तर भारत, दिल्ली में सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें, पारा 2.9 डिग्री पहुंचा

दूसरी ओर, 16 जनवरी से जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा था, वह आगे बढ़ गया। अब नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस 19 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। यदि यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहा तो 20-21 जनवरी के बाद प्रदेश में बादल और बारिश वाला मौसम देखने को मिल सकता है।

ग्वालियर, चंबल, सागर-रीवा संभाग में घना कोहरा

शनिवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम कोहरा रहा। वहीं, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग के शहरों में भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है।

इससे विजिबिलिटी कम है। जिसका असर दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है। ट्रेनें निर्धारित समय से लेट हो रही है। इनमें सबसे ज्यादा असर मालवा, झेलम और सचखंड एक्सप्रेस में हो रहा है। इसके अलावा पंजाब मेल, जनशताब्दी समेत एक दर्जन ट्रेनें भी प्रभावित हो रही है।

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MPWeather #ColdWave #WinterChill