जनता के मुंह से खुद जानना था अक्षय कुमार को अपनी फिल्म का रिव्यू
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय के साथ बाकी स्टार्स की कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म के क्रिटिक्स के भी अच्छे रिव्यू मिले हैं। लेकिन अक्षय कुमार को अपनी फिल्म का रिव्यू जनता के मुंह से खुद जानना था। इसके लिए अक्षय ने एक खास जुगाड़ लगाया।
मुखौटा पहन पहुंचे थिएटर पहुंचे अक्षय
कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कुमार किलर मुखौटा पहन कर बांद्रा के एक थिएटर के बाहर ‘हाउसफुल 5’ देखकर निकल रहे लोगों से अपनी ही फिल्म का रिव्यू लेते नजर आ रहे हैं। अभिनेता लोगों से पूछते नजर आ रहे हैं कि उन्हें ‘हाउसफुल 5’ कैसी लगी। साथ ही एक्टर ने ये भी सवाल किया कि उन्हें फिल्म में किसी एक्टर की एक्टिंग सबसे ज्यादा पसंद आई। इस पर ज्यादातर लोगों ने कुमार और फिर नाना पाटेकर का नाम लिया।

पकड़ने जाने से पहले ही भाग निकले अक्षय
कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में हाउसफुल 5 शो से बाहर आने वाले लोगों का इंटरव्यू लेने के लिए किलर मास्क पहनने का फैसला किया। पकड़े जाने वाला था आखिरी में लेकिन उससे पहले ही भाग गया। मस्त अनुभव।’ अभिनेता के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।
‘हाउसफुल 5’ की दो दिनों की कमाई
‘हाउसफुल 5’ ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपए से खाता खोला। वहीं, इसने दूसरे दिन भी कमाल कर दिखाया। ऐसे में अब इसके शनिवार के कलेक्शन आ चुके है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 54 करोड़ रुपये हो चुका है।
- Latest News : UP सरकार ने बदला विवाह पैकेज
- Latest News : ‘डिजिटल अरेस्ट’ की धमकी से तनाव में आई महिला डॉक्टर
- Latest News : दिशा पाटनी के घर पर गोलीबारी करने वाले बदमाश एनकाउंटर में मारे गए
- News Hindi : तेलंगाना के सीएम ने कहा, हमारी शिक्षा नीति देश में आदर्श उदाहरण बनेगी
- Latest Hindi News : खुद को पिछड़ा बताने वाले नेताओं को गडकरी ने सुनाई खरी-खोटी