Latest Hindi News : गुवाहाटी में जुबीन गर्ग का अंतिम सफर, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

By Anuj Kumar | Updated: September 21, 2025 • 11:18 AM

नई दिल्ली। लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग (Zubin Garg) पार्थिव शरीर रविवार सुबह गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पहुंचा। जैसे ही फेमस सिंगर का शव विमान से बाहर आया, वहां मौजूद हजारों प्रशंसकों की आंखें नम हो गईं। लोग अपने प्रिय गायक के अंतिम दर्शन करने को आतुर दिखे।

पत्नी और अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग (Garima Saikiya Garg) और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी पार्थिव शरीर लेने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। एयरपोर्ट के बाहर से लेकर सड़क तक हजारों लोग खड़े थे, जिनमें से कई भावुक होकर रो पड़े।

प्रशंसकों ने लगाए “जय जुबीन दा” के नारे

हवाई अड्डे के बाहर माहौल बेहद भावुक हो गया। फैंस “जय जुबीन दा” (Jay Zubin Da) के नारे लगाते नजर आए। कई लोग उनके गाने गाकर श्रद्धांजलि दे रहे थे। कुछ प्रशंसकों ने आंसू भरी आंखों से कहा— “जुबीन दा, आपने हमें इतनी जल्दी क्यों छोड़ दिया?”

फेवरेट कार भी शामिल रही काफिले में

जुबीन गर्ग की पसंदीदा कार, जिसमें वे अक्सर अपने कार्यक्रमों में जाया करते थे, काफिले का हिस्सा बनी। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच शव को एयरपोर्ट से उनके घर ले जाया गया। कई गाड़ियों पर जुबीन की विशाल तस्वीरें भी लगाई गई थीं। उनकी संगीतकारों की टीम भी काफिले में शामिल रही।

राज्यभर से पहुंचे लोग

असम ही नहीं, बल्कि पूरे राज्यभर से लोग गुवाहाटी आए ताकि वे अपने प्रिय गायक को अंतिम विदाई दे सकें। लोगों ने गानों और नारों के जरिए अपने चहेते कलाकार को याद किया।

38 हजार से ज्यादा गीतों का सफर

जुबीन गर्ग ने अपने करियर में 38,000 से अधिक गीतों को अपनी आवाज दी। हिंदी, असमिया और कई अन्य भाषाओं में गाना गाकर उन्होंने संगीत प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई।

पार्थिव शरीर घर और फिर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा जाएगा

जानकारी के अनुसार, पार्थिव शरीर को पहले उनके काहिलीपाड़ा स्थित आवास पर ले जाया गया। यहां उनके 85 वर्षीय पिता और परिवारजन अंतिम दर्शन करेंगे। इसके बाद, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आम जनता के लिए श्रद्धांजलि देने हेतु शव रखा जाएगा।

Read More :

# Assam news # Garima Saikiya Garg News # Jubin Garg News # singer News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Jay Jubin Da News #Latest news