తెలుగు | Epaper

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की लगातार छठी जीत, टॉप पर पहुंची, राजस्थान रॉयल्स बाहर

Ankit Jaiswal
Ankit Jaiswal

मैच नंबर 50 में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-50 में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रनों से हरा दिया। 1 मई (गुरुवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 218 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई।

मुंबई इंडियंस की लगातार छठी जीत

मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की यह लगातार छठी जीत रही। मुंबई के अब 11 मैचों में सात जीत से कुल 14 अंक हो चुके हैं और वो बेहतर नेट-रनरेट के कारण अंकतालिका में पहले नंबर पर आ चुकी है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की 11 मैचों में आठवीं हार रही और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। राजस्थान से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह आउट हो चुकी थी।

राजस्थान रॉयल्स की खराब रही शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में उसने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का विकेट गंवा दिया, जो खाता खोले बगैर दीपक चाहर का शिकार बने। फिर ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल (13) को बोल्ड कर दिया। बोल्ट ने नीतीश राणा (9) को भी चलता कर दिया, जिससे राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन हो गया।

बूम..बूम…बुमराह…

जसप्रीत बुमराह भी कहां पीछे रहने वाले थे। बुमराह ने पारी के 5वें ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान रियान पराग (16) और शिमरॉन हेटमायर (0) को आउट करके राजस्थान की हालत खस्ता कर दी। इसके बाद 8वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या ने ‘इम्पैक्ट सब’ शुभम दुबे (15) को आउट कर दिया, जिससे राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 64 रन हो गया।

विकेट्स गिरने का जारी रहा सिलसिला

राजस्थान रॉयल्स के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 30 रन (27 गेंद, 2 चौके और 2 सिक्स) बनाए। मुंबई की ओर से इम्पैक्ट सब कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह को दो सफलता हासिल हुई। हार्दिक पंड्या और दीपक चाहर ने भी एक-एक विकेट प्राप्त किया।

रोहित-रिकेल्टन के अर्धशतक… सूर्या-हार्दिक भी चमके

मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 217 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन के बीच 11.5 ओवरों में 116 रनों की साझेदारी हुई। शुरुआत में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बैटिंग, लेकिन क्रीज पर सेट होने के बाद दोनों ने बड़े शॉट्स खेलने से परहेज नहीं किया। रिकेल्टन ने इस दौरान 29 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। वहीं रोहित ने अपनी 31वीं गेंद पर 50 रनों का आंकड़ा टच किया।

शतकीय पार्टनरशिप का किया अंत

महीश तीक्ष्णा ने रयान रिकेल्टन को बोल्ड करके इस शतकीय पार्टनरशिप का अंत किया। रिकेल्टन ने सात चौके और तीन छक्के की मदद से 38 बॉल पर 61 रन बनाए। रिकेल्टन के बाद मुंबई ने रोहित शर्मा का भी विकेट गंवा दिया, जो रियान पराग की बॉल पर यशस्वी जायसवाल के हाथों लपके गए। रोहित ने 36 बॉल पर 53 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे।

मुंबई इंडियंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाया

यहां से सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 44 बॉल पर नाबाद 94 रनों की पार्टनरशिप करके मुंबई इंडियंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक ने 23 बॉल 48* रन बनाए, जिसमें 6 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा। वहीं सूर्या ने चार चौके और तीन छक्के की मदद से 23 बॉल पर 48* रन जड़े।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870