बीजेपी नेता मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेजकर की मांग
Uttar Pradesh के जौनपुर नगर के बाजारभुवा मीरघर निवासी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शम्सी आजाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जौनपुर जिले का नाम बदलकर महर्षि दधीचि, भगवान परशुराम एवं महर्षि यमदग्नि अथवा भगवान परशुराम की माता रेणुका के नाम पर रखे जाने की मांग की है। शम्सी आजाद ने अपने पत्र में लिखा कि जौनपुर जिले का इतिहास बहुत पुराना और गौरवशाली है, इसका पौराणिक महत्व भी है।

पहले यवनपुर था जौनपुर का नाम : शम्सी आजाद
जौनपुर जिले का नाम पहले यवनपुर था, जिसके बाद में फिरोजशाह तुगलक के चचेरे भाई उर्फ जौना खान के नाम पर जौनपुर रखा गया जबकि जौनपुर का संबंध महर्षि दधीचि से भी है। इनके द्वारा दान की गई अस्थियां इस शहर के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, यहां दधीचि कुंड आज भी स्थित है जहां लोग महर्षि दधीचि के सम्मान में स्नान करते हैं। यही नहीं जौनपुर के जमैथा गांव को भगवान परशुराम की कर्मभूमि और तपोभूमि माना जाता है। यहां महर्षि यमदग्नि का आश्रम था जो भगवान परशुराम के पिता है। इसको प्राचीनकाल में यमदग्निपुरम कहा जाता था। ऐसे में इसका नाम यमदग्निपुरम किया जाए।
कौन हैं बीजेपी नेता शम्सी आजाद
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शम्सी आजाद मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं। वह लखनऊ में अपनी राजनीति करते हैं। लखनऊ से लेकर देशभर के कई जिलों में अक्सर उनका दौरा रहता है। भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के नाते वह अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। अक्सर वह यूपी में मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। कई चैनल डिबेट में वह बीजेपी की तरफ से पैनलिस्ट हैं और बेबाकी से डिबेट करते हैं।
- Breaking News: Reliance: रूसी प्रतिबंधों के बाद रिलायंस का बड़ा कदम
- Breaking News: Gold Silver: सोने-चांदी की चमक फीकी
- Latest Hindi News : दिल्ली में दो आतंकी गिरफ्तार, एक निजामुद्दीन और दूसरा भोपाल से
- Breaking News: Defeat: ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया की करारी हार
- Latest Hindi News : मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की, चुनाव प्रचार का किया आगाज