IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इसके लिए टीम की घोषणा जल्द हो सकती है. विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद भारत पहली सीरीज खेलेगा. रोहित शर्मा के संन्यास के चलते भारत को नया टेस्ट कप्तान भी मिलने जा रहा है।
नई दिल्ली. दुनियाभर के क्रिकेटर और क्रिकेट फैंस जब आईपीएल में बिजी हैं तब भारतीय सेलेक्टर टेस्ट टीम चुनने की माथापच्ची कर रहे हैं. भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां वह 20 जून से टेस्ट सीरीज खेलेगी. यह विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद भारत की पहली सीरीज होगी।
कोई शक नहीं भारत को कप्तान भी नया मिलेगा. इस नए कप्तान के सामने ऐसा टेस्ट है जिसमें भारत के सिर्फ तीन दिग्गज पास हो चुके हैं। अब देखना है कि कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में नया कोच इस टेस्ट में पास होता है या नहीं।
IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैच टेस्ट मैच खेलेगी. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की पहली सीरीज होगी. इस लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है।
इसके अलावा भारत पर इंग्लैंड में जीत का सूखा खत्म करने का दबाव भी है. भारत आखिरी बार इंग्लैंड में 2007 में टेस्ट सीरीज जीता था। तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था. इसके बाद भारतीय टीम 4 बार इंग्लैंड का दौरा कर चुकी है। इनमें से तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक बार सीरीज 2-2 से बराबर रही।
इंग्लैंड में सिर्फ 3 टेस्ट सीरीज जीता है भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1932 में खेली गई थी। तब सीरीज का एकमात्र टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने 158 रन से जीता था। तब से अब तक भारतीय टीम 19 बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। टीम इंडिया को इनमें से सिर्फ तीन बार जीत मिली है।
इंग्लैंड ने 19 में से 13 सीरीज जीती हैं. बाकी तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं. दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में पांच मैचों की आखिरी सीरीज 2021-22 में खेली गई थी, जो 2-2 से बराबर रही थी।
1971 में जीती पहली सीरीज
भारत को इंग्लैंड में पहली सीरीज जीतने के लिए 1971 तक इंतजार करना पड़ा. इस साल अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी।
भारतीय टीम ने इसके बाद 1986 में कपिल देव की कप्तानी में इंग्लैंड को उसके घर में 2-0 से हराया। राहुल द्रविड़ ने 2007 में भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिताने वाले तीसरे कप्तान बने। अब 2025 में जिस कप्तान की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी, उस पर विलायत में 18 साल का सूखा खत्म करने का दबाव भी होगा।