తెలుగు | Epaper

Stock Market: सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर 81,633 पर बंद

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Stock Market: सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर 81,633 पर बंद

निफ्टी में 81 अंक की तेजी, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा 2.5% चढ़े; IT, मेटल, रियल्टी में ज्यादा खरीदारी

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 29 मई को सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर 81,633 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 81 अंक की तेजी रही, ये 24,834 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 321 के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट रही। इंडसइंड बैंक और सनफार्मा के शेयर 2.5% ऊपर बंद हुए। बजाज फाइनेंस, ITC और बजाज फिनसर्व में मामूली गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में तेजी और 13 में गिरावट रही। NSE के IT, मेटल, ऑटो, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में 1.2% की तेजी रही। वहीं, FMCG और बैंकिंग शेयर्स नीचे बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट में तेजी रही

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 711 अंक (1.88%) बढ़कर 38,433 पर और कोरिया का कोस्पी 50 अंक (1.89%) ऊपर 2,721 पर बंद हुए।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 315 अंक (1.35%) ऊपर 23,573 के स्तर पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 23 अंक (0.70%) चढ़कर 3,363 पर बंद हुआ।
  • 28 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 244 अंक गिरकर 42,099 पर, नैस्डेक कंपोजिट 98 अंक नीचे 19,101 पर और S&P 500 भी 33 अंक (0.67%) गिरकर 5,889 पर बंद हुआ था।

28 मई को घरेलू निवेशकों ने 1,746 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 28 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 4,663 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 7,912 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 17,339 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 54,260 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है।
  • अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की।

स्टील ट्यूब्स और पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड के IPO में निवेश करने का आज दूसरा दिन है। BSE के डेटा के मुताबिक, 28 मई को शाम तक कंपनी का IPO 3 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ।

आज यानी 29 मई के डेटा के मुताबिक, इन्वेस्टर कैटेगरी में नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने अपने लिए रिजर्व कैटेगरी का 5.31 गुना अधिक सब्सक्राइब किया है। इसके बाद रिटेल निवेशकों ने 2.99 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 1.42 गुना बोली लगाई।

Read more: Indian Stock Market: शेयर बाजार में वापसी, आईपीओ की रफ्तार तेज

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870