11 से 12 जून के बीच यूपी के पूर्वांचल के जिलों में गरज चमक और हल्की बूंदाबांदी के आसार
उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार से पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 12 जून के बीच यूपी के पूर्वांचल के जिलों में गरज चमक और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। पूरा यूपी भीषण गर्मी की चपेट में है। सुबह सूरज उगने से लेकर शाम को ढलने तक गर्मी की तपिश महसूस की जा रही है। मंगलवार को मौसम ने नए रिकॉर्ड बनाए। बुदेंलखंड में सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की गई। यहां के कई जिलों में सड़क के पिघलने के वीडियो वायरल हुए। आज से पूर्वी यूपी में मौसम बदलने के हालात हैं मगर पश्चिमी यूपी में दो दिन भारी रहेंगे।
जानिए भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार से पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 12 जून के बीच यूपी के पूर्वांचल के जिलों में गरज चमक और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में अगले दो-तीन दिन प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने बुधवार को पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी किया है। पूर्वानुमान है कि बुधवार से अगले एक दो दिन इन जिलों में दिन में लू चलने के साथ-साथ रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी।

कई मंडल प्रचंड गर्मी की चपेट में
मंगलवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और दिल्ली एनसीआर के जिले प्रचंड गर्मी की चपेट में रहे। झांसी में तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा तो वहीं आगरा, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी आदि में तपिश और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी के संकेत हैं।
इन जिलों में है लू की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।
- Breaking News BSNL: BSNL दिसंबर से शुरू करेगा 5G
- Latest News Telangana : नदी से महिला की लाश बरामद, रेप के बाद हत्या
- News Hindi :भारतीय रेलवे ने किया पहली बार प्राचार्य सम्मेलन, आधुनिकता पर विशेष बल
- Breaking News Russia: रूस-बेलारूस युद्धाभ्यास में भारत की भागीदारी
- News Hindi : डिप्टी सीएम का दावा : जीएसटी दरों में संशोधन से 5000 करोड़ रुपये का नुकसान