पिछले छह दिनों से भारत में जमीन पर खड़ा है फाइटर जेट
दुनिया की सबसे ताकतवर सेना इस वक्त अमेरिका (America) के पास है। फिर चाहे आप आकड़ों की बात करें या फिर टेक्नोलॉजी। वहीं अमेरिकी एयरफोर्स की बात करें तो उनकी फाइटर जेट टेक्नोलॉजी दुनिया के कई देशों से सालों आगे है। 14 जून की रात को तिरुवंतपुरम हवाई अड्डे पर एक ऐसा विमान उतरा जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक और आधुनिय फाइटर जेट्स में गिना जाता है। दरअसल, 14 जून की रात को कुछ इमरजेंसी के कारण रॉयल नेवी का उड़ता हथियार एफ-35 बी स्टील्थ फाइटर जेट को भारत में लैंड कराया गया।
आपको बता दें कि ये वहीं लड़ाकू विमान है जिसे अमेरिका ने तैयार किया है और वो भारत (India)को लगातार इसी की पेशकश कर रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि ये विमान पिछले छह दिनों से भारत में जमीन पर खड़ा है। वैसे इस विमान को लेकर बड़े बड़े दावे किए जाते हैं। एक दावा तो ये भी है कि ये रडार में नहीं आता। लेकिन इमरजेंसी में जब इसे भारत में लैंड करना पड़ा तो भारतीय वायुसेना के आईएसीसीएस प्रणाली ने न केवल इसे ट्रैक किया बल्कि लैंडिंग से लेकर टेक्निकल सपोर्ट तक हर स्तर पर तेजी से मदद भी पहुंचाई।
युद्धाभ्यास में लगा हुआ था फाइटर जेट
ये कहीं न कहीं भारतीय वायुसेना सुरक्षा प्रणाली की ताकत को दिखाता है। इसके साथ ही इससे ये भी सवाल उठता है कि क्या एस 35 उतना खतरनाक है, जितना अमेरिका इसको लेकर दावा करता है। पिछले छह दिनों से ब्रिटेन की रॉयल नेवी का ये खतरनाक विमान एफ 35 बी भारत में खड़ा है। रॉयल नेवी का F-35B लाइटनिंग एक मल्टीरोल स्टील्थ विमान है, जो विमानवाहक पोत HMS प्रिंस ऑफ वेल्स से उड़ान भरता है।
F-35 छह दिन पहले हवाई अड्डे पर उतरा था। सबसे पहले, यह बताया गया कि मल्टी-मिलियन डॉलर का विमान ईंधन भरने के लिए वहां आया था। बाद में यह सामने आया कि तकनीकी खराबी के कारण इसे उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। जाहिर है, विमान इंडो-पैसिफिक में कुछ युद्धाभ्यास में लगा हुआ था, जब इसमें समस्याएँ आईं।
क्या मोदी और स्टारमर ने भारत में F-35 के फंसे होने पर चर्चा की?
इस पूरे हंगामे के बीच, भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के स्टारमर के बीच बिना ऑडियो के एनिमेटेड बातचीत ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा। एक यूजर ने दावा किया कि बातचीत एनिमेटेड थी, थोड़ी उत्तेजित थी, कुछ महत्वपूर्ण चर्चा कर रही थी। यूजर ने कहा, मुझे लगता है कि यह (जेट) भारत से उड़ान भरने की अनुमति का इंतजार कर रहा है। हम उसे ऐसा नहीं करने देंगे। मलयालम अखबार मातृभूमि की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान को पहले ईंधन भरने के बाद रविवार (15 जून) को तिरुवनंतपुरम से वापस लौटना था। लेकिन इसमें कुछ यांत्रिक खराबी आ गई, और यह यूके के लिए रवाना नहीं हो सका।
- Auction players list : IPL 2026 नीलामी: किस देश के सबसे ज्यादा खिलाड़ी? भारत 244 के साथ नंबर 1…
- Amritsar bomb threat : अमृतसर में बम धमकी से हड़कंप: छह स्कूल बंद, पुलिस अलर्ट…
- Harish Rao criticism : हरीश राव का बड़ा वार: रेवंत रेड्डी की सरकार पर ‘Poison 2047’ आरोप…
- Breaking News: AI: AI चैटबॉट्स से ₹450 लाख करोड़ की रिकॉर्ड शॉपिंग का अनुमान
- TGSRTC : फ्री बस सेवा फ्यूचर सिटी के लिए 11-13 दिसंबर तक मुफ्त यात्रा