कुलसचिव के रूप में तैनाती पाने वाली डॉ. भावना मिश्रा ने संभाला कार्यभार
सौ साल से ज्यादा पुराने लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में पहली बार किसी महिला ने कुलसचिव पद का कार्यभार संभाला। कुलसचिव के रूप में तैनाती पाने वाली डॉ. भावना मिश्रा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रभारी कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने कुलपति प्रो. आलोक राय की मौजूदगी में उन्हें पदभार ग्रहण कराया। वर्ष 1920 में स्थापित और 1921 में पढ़ाई शुरू करने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय (University) में अब तक 53 कुलसचिव तैनात हो चुके हैं। डॉ. भावना मिश्रा Registrar के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाली 54वीं Registrar हैं। लविवि में Registrar का पद करीब एक वर्ष से रिक्त था। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी प्रभारी Registrar के रूप में कार्यभार देख रहे थे।
कुलसचिव के रूप में तैनाती पाने वाली डॉ. भावना मिश्रा पहले थीं परीक्षा नियंत्रक
बीते रविवार को शासन ने ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनात डॉ. भावना मिश्रा की लविवि Registrar के रूप में तैनाती का आदेश जारी किया। उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी।
सभी निर्देशों को समय पूरा किया जाएगा : डॉ. भावना
राज्य सरकार के सभी निर्देशों को समय पूरा किया जाएगा। डॉ.भावना मिश्रा इससे पहले लविवि में सहायक Registrar और उपकुलसचिव के रूप में काम कर चुकी हैं। Registrar पद का कार्यभार संभालने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
- Breaking News: Reliance: रूसी प्रतिबंधों के बाद रिलायंस का बड़ा कदम
- Breaking News: Gold Silver: सोने-चांदी की चमक फीकी
- Latest Hindi News : दिल्ली में दो आतंकी गिरफ्तार, एक निजामुद्दीन और दूसरा भोपाल से
- Breaking News: Defeat: ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया की करारी हार
- Latest Hindi News : मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की, चुनाव प्रचार का किया आगाज