गर्लफ्रेंड का शव बेड पर, बॉयफ्रेंड का फर्श पर, पूरे कमरे में खून ही खून…
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी की अरोमा रावत की अयोध्या (Ayodhya) के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनके प्रेमी आयुष गुप्ता का शव भी कमरे में मिला. पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद किया है, जांच प्रेम-प्रसंग, पारिवारिक तनाव, और ऑनर किलिंग के एंगल से की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाले वाली युवती अरोमा रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में अयोध्या के एक होटल में मौत हो गई। अरोमा रावत का शव सोमवार को जब पैतृक गांव पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया. माता-पिता और स्वजन शव से लिपटकर बिलखते रहे. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक आरोमा रावत जिले के अधुर्जन पुरवा गांव की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार युवती की मौत अयोध्या के एक होम स्टे होटल में हुई. बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी देवरिया के भुजौली कॉलोनी निवासी आयुष गुप्ता के साथ रविवार सुबह होटल में ठहरी थी. दोनों ने कमरा बुक कराया था और एक साथ स्टे किया. शाम को जब होटल स्टाफ चाय देने कमरे पर पहुंचा तो काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा बंद होने और भीतर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर सूचना पुलिस को दी गई।
बेड पर लड़की, फर्स पर लड़के का शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था. युवती की लाश खून से लथपथ बेड पर पड़ी थी और युवक का शव कमरे की फर्श पर मिला। पुलिस के अनुसार युवक ने पहले युवती को सीने में गोली मारी और फिर खुद को कनपटी पर गोली मार ली।
कई पहलुओं पर हो रही जांच
घटनास्थल से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। अयोध्या पुलिस का कहना है कि घटना की जांच प्रेम-प्रसंग, पारिवारिक तनाव और ऑनर किलिंग के पहलुओं से की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार, बराती लाल गौतम, आरिफ अंसारी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया।