తెలుగు | Epaper

Jharkhand : मालगाड़ियों की टक्कर के बाद वंदे भारत ट्रेन समेत 20 ट्रेनें रद्द

Anuj Kumar
Anuj Kumar
Jharkhand : मालगाड़ियों की टक्कर के बाद वंदे भारत ट्रेन समेत 20 ट्रेनें रद्द

जमशेदपुर. चांडिल-चांडिल रेलवे स्टेशन (Chandil Railway Station) से महज 200 मीटर की दूरी पर शनिवार अहले सुबह तीन बजे कोपितकी-उगडीह के पास दो मालगाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इस कारण दोनों ट्रेनों के करीब 21 डिब्बे बेपटरी हो गये. तीन डिब्बे सड़क पर आ गिरे. रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रेन के कई बोगियों में लगे पहिये अलग हो गये. घटना के तुरंत बाद आद्रा रेल मंडल के डीआरएम सुमित नरुला समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पोकलेन और जेसीबी (Pokelane) की मदद से दुर्घटनाग्रस्त रेल डिब्बों को ट्रैक से हटाने का काम शाम तक जारी रहा. रेलवे ने मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं, डीआरएम के स्तर पर एक जांच टीम गठित की गयी है. रेलवे दुर्घटना जांच दल भी मौके पर पहुंची और घटना के कारणों को जानने की कोशिश की. ट्रेन हादसे के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 20 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

दुर्घटना के कारण चांडिल और आसपास के क्षेत्रों में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) समेत 20 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. शालीमार-तांबरम एक्सप्रेस, बक्सर-टाटा एक्सप्रेस, दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन, भुवनेश्वर-आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन, टाटा-कटिहार और कटिहार-टाटा एक्सप्रेस, अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस, पुरी-आनंद विहार ट्रेनों को टाटानगर में रद्द कर दिया गया है. ये सभी ट्रेनें अलग-अलग जगह पर रोक दी गई हैं. इसी तरह भुवनेश्वर-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को डाइवर्ट कर दिया गया है. चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

टाटा-आरा एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया होते हुए चलाया जा रहा है. टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस को टाटानगर, खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा और आसनसोल होकर और हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, रांची होकर चलाये जा रहे हैं. झारग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन, टाटा-हटिया मेमू और टाटा-आसनसोल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. मुख्य तौर पर बिहार, ओडिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है.

कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार, एक मालवाहक ट्रेन आयरन लेकर चांडिल से आद्रा की ओर जा रही थी, जबकि विपरीत दिशा से एक खाली मालवाहक ट्रेन आद्रा से चांडिल की ओर आ रही थी. चांडिल स्टेशन के पास, आयरन लेकर जा रही मालगाड़ी की बीच का डिब्बा पटरी से उतर गया और दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई. रेलवे ने इस घटना को साइड से टक्कर के कारण हुआ हादसा बताया है, हालांकि इस बारे में पूरी जांच की जा रही है. राहत कार्य जारी है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने रिपोर्ट तलब की

रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, चांडिल नीमडीह डाउन लाइन सेक्शन के किलोमीटर 375/22 चांडिल गेट पर मालगाड़ी के चार डिब्बे रोड साइड पर जा गिरे और मुरी लाइन भी ब्लॉक हो गई. साइड से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ. रेलवे ने इस हादसे के कारणों की जांच करने और तत्काल रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है !

Read more : Railway : रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, राउंड ट्रिप टिकट पर 20 % की छूट

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870