प्यार (Love) और लगाव (Attachment) में फर्क समझना जरूरी है। अक्सर लोग कुछ सामान्य आदतों को ही प्यार मान लेते हैं। आइए जानते हैं वो 4 गलतफहमियाँ .
1. ज्यादा बात करना मतलब प्यार
अगर कोई आपसे बार-बार बात कर रहा है या चैट कर रहा है, तो ये ज़रूरी नहीं कि वो आपसे प्यार करता हो। हो सकता है कि उसे बस आपकी संगत अच्छी लगती हो या आप अच्छे दोस्त हों।
2. मज़ाक और छेड़ना ही प्यार का इशारा है
बहुत लोग सोचते हैं कि जब लड़की या लड़का मज़ाक करे या छेड़े तो इसका मतलब है कि वो दिल से पसंद करता है। जबकि ऐसा अक्सर सिर्फ दोस्ती या कंफर्ट लेवल की वजह से होता है।
3. तोहफ़े देना = प्यार
तोहफ़ा मिलना हमेशा प्यार का सबूत नहीं है। कई बार यह सिर्फ दोस्ताना रिश्ता निभाने या शिष्टाचार (courtesy) का हिस्सा होता है।
4. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना
अगर वो आपके पोस्ट पर लाइक या कमेंट करता/करती है, तो ये जरूरी नहीं कि प्यार हो। सोशल मीडिया पर एक्टिविटी कई बार सिर्फ औपचारिकता होती है।
ये भी पढ़े