मुंबई । हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिसमें वह ब्लैक कलर के स्टाइलिश ड्रेस (Stylish Dress) में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में सपना का लुक बेहद सादा और नैचुरल दिख रहा है। बाल खुले हुए हैं, चेहरे पर मेकअप नहीं है, जिससे उनकी ऑरिजिनल ब्यूटी उभर कर सामने आ रही है। हाथ पर बना टैटू उनके इस अंदाज को और भी खास बना रहा है।
फैंस कर रहे जमकर कमेंट्स
सपना ने कैप्शन लिखा- “मुझे तभी आंकना जब तुम्हारा विचार मेरे बिल चुका सके, अगर नहीं, तो अपने काम से काम रखो।” उनके इस अंदाज और कैप्शन पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उन्हें “क्वीन ऑफ हार्ट्स” कह रहा है, तो कोई उनके नो-मेकअप लुक की तारीफ कर रहा है।
छोटे गांव से स्टारडम तक का सफर
हरियाणा के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaoudhary) ने अपनी मेहनत के दम पर बड़ा नाम कमाया। शुरुआत में उन्होंने एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ काम किया और राज्यों में प्रोग्राम करती थीं।
सॉलिड बॉडी से मिली पहचान
सपना को पहली बार रागनी के मंच से बाहर पहचान तब मिली जब उनका हरियाणवी गाना “सॉलिड बॉडी” मोर म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ। यह गाना सुपरहिट हुआ और सपना रातों-रात स्टार बन गईं।
बिग बॉस से मिली नई पहचान
साल 2017 में सपना बिग बॉस 11 का हिस्सा बनीं और यहीं से वह पूरे देशभर में चर्चा में आईं। इसके बाद वह टीवी शो “लाडो- वीरपुर की मर्दानी” में नजर आईं और उसी साल फिल्म “भांगओवर” में आइटम डांस भी किया।
सपना चौधरी की कितनी बार शादी हुई है?
सपना चौधरी ने सिर्फ एक बार ही शादी की है, जिससे उन्होंने हरियाणवी कलाकार वीर साहू से शादी की थी। दोनों ने जनवरी 2020 में गुप्त तरीके से शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।
सपना चौधरी की इनकम कितनी है?
सपना चौधरी की कमाई का जरिया स्टेज परफॉर्मेंस के अलावा म्यूजिक वीडियो, आइटम नंबर्स आदि भी है. सपना आज एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबीक हरियाणवी डांसर की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये है.
Read More :