उम्मीदवारों को बड़ी राहत, झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए अब आगे तक खुला रहेगा मौका
JPSC JET Exam 2025: जेपीएससी ने झारखंड (Jharkhand) पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 अक्टूबर रात 11:45 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. एग्जाम का आयोजन पेन-पेपर मोड में किया जाएगा।
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर थी, जिसे अब 30 अक्टूबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया गया है. वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर निर्धारित नए शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
झारखंड के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. वहीं आवेदन फीस जमा करनी के लास्ट डेट 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट 1 से 3 नंवबर शाम बजे तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं।
परीक्षा 2025 एप्लीकेशन फीस
अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 575 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं बीसी 1, बीसी 2 और EWS श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपए निर्धारित की गई है. एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट्स को 150 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी।
अन्य पढ़ें: बिहार एसटीईटी रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 27 सितंबर तक करें आवेदन
जेट परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई
- जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
- आवश्यक डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब JET 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- फाॅर्म भरें और डाॅक्टूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और फाॅर्म को सबमिट करें.
JPSC JET 2025 Apply Link अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
JPSC JET 2025 Exam Pattern: क्या है झारखंड पात्रता परीक्षा का पैटर्न?
पात्रता परीक्षा का आयोजन पेन-पेपर मोड में किया जाएगा. कुल दो पेपरों की परीक्षा होगी, पेपर I में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और पेपर 2 में अभ्यर्थी की ओर से चुने गए विषय के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनों पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा और समय 3 घंटे का होगा।
परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी JET 2025 का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. एग्जाम का आयोजन जेपीएससी की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत राज्य भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।
जेट परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?
FTII JET की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है। प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में न्यूनतम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
जेट में सिलेक्शन के लिए कितने नंबर चाहिए?
ओबीसी वर्ग के लिए राजस्थान जेईटी में अच्छा स्कोर 245 से 280 अंकों (लगभग) के बीच होता है। हालाँकि, ओबीसी वर्ग की छात्राओं के लिए, आरजेईटी अच्छा स्कोर 250 से 278 अंकों (लगभग) के बीच हो सकता है।
अन्य पढ़ें: