తెలుగు | Epaper

Latest News-UP : परिवार में 5 मौतों के शोक में दोस्त की हार्ट अटैक से मौत

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Latest News-UP :  परिवार में 5 मौतों के शोक में दोस्त की हार्ट अटैक से मौत

परिवार में 5 की मौत का शोक

  • वाराणसी में एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत के बाद उनका दोस्त गहरे शोक में था।

सुपुर्द-ए-खाक के दौरान हुआ दिल का दौरा

  • शवों को सुपुर्द-ए-खाक होते देख वह संभाल नहीं पाया
  • दुख और तनाव के चलते उसके दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Expressway) पर दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी. पांचों लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. उनकी कार को तेज रफ्तार दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी तेज थी की दोनों गाड़ियां धू-धू कर जल गईं. कार में सवार लोगों को खुद को बचाने का मौका नहीं मिला और सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई

बाराबंकी जिले में इस हादसे में जान गवांने वाला परिवार अशरफ जावेद (Ashraf Javed) का था, जो आजमगढ़ के अतरौला थाने में हेड कांस्टेबल हैं. अशरफ जावेद का पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया. सभी के शव उनके पैतृक आवास वाराणसी के लोहता के रहीमपुर कस्बे लाए गए थे, जिसके बाद अशरफ जावेद दीवान की पत्नी गुलिस्ता चांदनी, बेटी इसमा, समरीन, इलमा और बेटे जियान के शव गुरुवार को धन्नीपुर के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किए गए।

अन्य पढ़ें: Shivraj Patil-पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 91 वर्ष की उम्र में निधन

पांच जनाजे एक साथ निकले

बाराबंकी जिले में पांच जनाजे एक साथ निकलते देख रिश्तेदारों और लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. मिट्टी देने के लिए आजमगढ़ से 54 साल के सब्बू मियां भी पहुंचे थे. आजमगढ़ में अशरफ जावेद और सब्बू मियां का परिवार आसपास ही रहता है और दोनों परिवारों में काफी अच्छा तालमेल था. अशरफ और सब्बू दोस्त थे. ऐसे में परिवार के जाने से अशरफ को बेसुध और दहाड़ मारकर रोता देख सब्बू अंदर से टूट गए।

दोस्त की हार्ट अटैक से मौत

जब सब्बू कब्रिस्तान में शवों को मिट्टी देने लगें तो उनकी तबियत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई. इस तरह अपने दोस्त का टूटना सब्बू से बर्दाश्त नहीं हुआ और उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

अशरफ के परिवार का हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में डीह गांव के पास एक्सीडेंट हुआ था. तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा कार ने पहले से खड़ी वैगन आर कार को जोरदार टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों की टक्कर के तुरंत बाद आग लग गई. इस भीषण सड़क हादसे में अशरफ का पूरा परिवार जिंदा जल गया. बताया गया कि वैगन आर कार के दरवाजे लॉक होने की वजह से दरवाजे नहीं खुल पाए. कार में जल रहे लोग मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन आग विकराल होने की वजह से कोई मदद नहीं कर पाया।

बनारस का सबसे फेमस क्या है?श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

इन्हें काशी के नाथ देवता भी कहा जाता है कि जिस बिंदु पर पहले ज्योतिर्लिंग, जो दिव्या प्रकाश में स्थित शिव का प्रकाश है. काशी में घाट और उत्तरवाहिनी गंगा एवं मंदिर में स्थापित शिवलिंग वाराणसी को धर्म, अध्यात्म, भक्ति एवं ध्यान का महत्वपूर्ण केंद्र की ख्याती प्रदान करता है.

अन्य पढ़ें:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870