नई दिल्ली। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राज कुमार गोयल (Raj Kumar Goyal) को देश का अगला मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। लंबे समय से खाली पड़े इस संवैधानिक पद पर नियुक्ति को प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
तीन सदस्यीय पैनल ने की थी सिफारिश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय चयन समिति ने राज कुमार गोयल के नाम की सिफारिश की थी। इस समिति में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। पैनल की बैठक में केंद्रीय सूचना आयोग में अन्य नियुक्तियों पर भी निर्णय लिया गया।
एजीएमयूटी कैडर के 1990 बैच के अधिकारी
राज कुमार गोयल अरुणाचल प्रदेश–गोवा–मिजोरम–यूनियन टेरिटरी (एजीएमयूटी) कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे इसी वर्ष 31 अगस्त को कानून एवं न्याय मंत्रालय के अंतर्गत न्याय विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अपने लंबे प्रशासनिक करियर में उन्होंने गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) के रूप में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।
केंद्र और जम्मू-कश्मीर में निभाई अहम भूमिका
गोयल ने केंद्र सरकार के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी कई अहम पदों पर कार्य किया है। प्रशासनिक और नीतिगत मामलों में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें सीआईसी जैसी संवेदनशील जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हीरालाल समरिया के बाद खाली था सीआईसी पद
मुख्य सूचना आयुक्त का पद पूर्व सीआईसी हीरालाल समरिया का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त होने के बाद से खाली पड़ा हुआ था। इस रिक्ति के कारण सूचना आयोग के कामकाज पर भी असर पड़ रहा था।
आठ नए सूचना आयुक्तों के नाम भी तय
बुधवार को हुई चयन समिति की बैठक में केंद्रीय सूचना आयोग के लिए आठ नए सूचना आयुक्तों के नामों की भी सिफारिश की गई। ये सभी राज कुमार गोयल के साथ ही शपथ लेंगे।
सूचना आयुक्त के रूप में किन-किन का चयन
अधिकारियों के अनुसार, सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए लोगों में रेलवे बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा, इंटेलिजेंस ब्यूरो और गृह मंत्रालय में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी स्वागतम दास, केंद्रीय सचिवालय सेवा के पूर्व अधिकारी संजीव कुमार जिंदल, पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह मीना और भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी खुशवंत सिंह सेठी शामिल हैं।
Read Also : कोलकाता में बढ़ते विद्रोह के चलते अंग्रेजों ने दिल्ली को बनाया राजधानी
पत्रकार और कानूनी विशेषज्ञ भी बने आयुक्त
इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार पीआर रमेश और आशुतोष चतुर्वेदी को भी सूचना आयुक्त बनाया गया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की सदस्य (कानूनी) सुधा रानी रिलांगी को भी सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। रिलांगी सीबीआई में अभियोजन निदेशक और कानून एवं न्याय मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं विधायी सलाहकार के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं।
सूचना आयोग की मौजूदा स्थिति
सूचना आयोग का नेतृत्व एक मुख्य सूचना आयुक्त करता है और इसमें अधिकतम दस सूचना आयुक्त हो सकते हैं। फिलहाल आयोग में आनंदी रामालिंगम और विनोद कुमार तिवारी सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। नई नियुक्तियों के बाद आयोग लगभग पूर्ण क्षमता के साथ काम करेगा।
Read More :