नई दिल्ली,। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के परिवार में एक बार फिर खुशियों की दस्तक होने जा रही है। खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित क्रिसमस पार्टी के दौरान ऐलान किया कि उनके बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की सगाई रईशजादी बेटिना एंडरसन से हो गई है
व्हाइट हाउस में हुई सगाई की घोषणा
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्रिसमस पार्टी (Chritsmas Party) के दौरान मेहमानों को यह खुशखबरी दी। इसके बाद 47 वर्षीय ट्रंप जूनियर के प्रवक्ता एंड्रयू सुरबियन ने भी सगाई की आधिकारिक पुष्टि कर दी।
उदयपुर दौरे से चर्चा में आया रिश्ता
गौरतलब है कि ट्रंप जूनियर बीते महीने अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन (Girlfriend Bettina Anderson) के साथ राजस्थान के उदयपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान दोनों ने अभिनेता रणवीर सिंह के साथ ‘झुमका’ गाने पर डांस किया था। इस दौरे के बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।
ट्रंप जूनियर की तीसरी सगाई
यह ट्रंप जूनियर की तीसरी सगाई है। उन्होंने 2004 में अपनी पहली पत्नी वैनेसा को प्रपोज किया था और 2005 में मार-ए-लागो में शादी की थी। यह शादी 13 साल बाद टूट गई और 2018 में तलाक की अर्जी दी गई।
किम्बर्ली गुइलफॉय से भी रही सगाई
पहली शादी टूटने के बाद ट्रंप जूनियर ने किम्बर्ली गुइलफॉय से सगाई की थी। इस दौरान गुइलफॉय रिपब्लिकन पार्टी की एक प्रमुख चेहरा रहीं और 2020 व 2024 के रिपब्लिकन सम्मेलनों में भाषण भी दिए। हालांकि 2024 तक ट्रंप जूनियर और बेटिना एंडरसन की नजदीकियों को लेकर अटकलें लगने लगी थीं। गुइलफॉय ने सितंबर में ग्रीस में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ ली और बाद में एथेंस में पदभार संभाला।
कौन हैं बेटिना एंडरसन
बेटिना एंडरसन एक सोशलाइट, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। वह पाम बीच के एक प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं। उनके पिता हैरी लॉय एंडरसन जूनियर 1970 में अमेरिका के सबसे कम उम्र के बैंक अध्यक्ष बने थे और अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते थे।
अन्य पढ़े: US campus shooting : ब्राउन यूनिवर्सिटी शूटिंग: दो की मौत, आठ घायल…
परिवार और सामाजिक पृष्ठभूमि
बेटिना की मां इंगर एंडरसन एक जानी-मानी समाजसेवी रही हैं। बेटिना का जन्म दिसंबर 1986 में हुआ और उनकी परवरिश फ्लोरिडा के पाम बीच में हुई।
पढ़ाई और प्रोफेशनल करियर
राष्ट्रपति ट्रंप की होने वाली बहू बेटिना एंडरसन ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने 2009 में आर्ट हिस्ट्री, क्रिटिसिज्म और कंजर्वेशन में डिग्री हासिल की। बेटिना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। 2020 में वह क्वेस्ट मैगजीन के कवर पर नजर आई थीं और उसी साल हैमिल्टन ज्वैलर्स के साथ फोटोशूट भी कर चुकी हैं।
Read More :